RGPV में 23 जून से होने वाली परीक्षा को लेकर गाइड लाइन जारी
RGPV में 23 जून से परीक्षा शुरू होने वाली है. जिसे लेकर शनिवार 30 मई को गाइडलाइन जारी कर दी गई है.परीक्षा केंद्रों की संख्या 120 थी, जिसे बढ़ाकर 230 कर दिया गया है. इस परीक्षा में 40 हजार छात्र शामिल होंगे. शनिवार तक वीवी के पास करीब 13500 आवेदन पहुंच चुके हैं.
भोपाल: राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) में 23 जून से परीक्षा शुरू होने वाली है. जिसे लेकर शनिवार 30 मई को गाइडलाइन जारी कर दी गई है.बीई, बी-फार्मेसी के 8 वें सेमेस्टर की परीक्षा के ऑनलाइन फार्म भरने की अंतिम तारीख 8 जून तय की गई है.
छात्रों को परीक्षा फार्म भरने के साथ वर्तमान लोकेशन के अनुसार मध्य प्रदेश के भीतर निर्धारित परीक्षा केंद्र का चयन करने की सुविधा दी गई है.
ये भी पढ़ें-ऑडियो वायरल होने के बाद चंबल संभाग में प्रशासनिक सर्जरी, SP, कलेक्टर और ADG को हटाया
आपको बता दें कि पहले परीक्षा केंद्रों की संख्या 120 थी, जिसे बढ़ाकर 230 कर दिया गया है. इस परीक्षा में 40 हजार छात्र शामिल होंगे. शनिवार तक वीवी के पास करीब 13500 आवेदन पहुंच चुके हैं.
Watch LIVE TV-