शिवराज सिंह चौहान सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भिंड कलेक्टर छोटे सिंह और एसपी नागेंद्र सिंह को हटा दिया है. इतना ही नहीं चंबल रेंज के एडीजी डीपी गुप्ता को भी हटा दिया गया है. मनोज कुमार सिंह को एसपी भिंड और मनोज शर्मा को आईजी चम्बल बनाया गया है.
Trending Photos
भोपाल: शिवराज सिंह चौहान सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भिंड कलेक्टर छोटे सिंह और एसपी नागेंद्र सिंह को हटा दिया है. इतना ही नहीं चंबल रेंज के एडीजी डीपी गुप्ता को भी हटा दिया गया है. मनोज कुमार सिंह को एसपी भिंड और मनोज शर्मा को आईजी चम्बल बनाया गया है. वहीं वीरेन्द्र सिंह रावत को भिंड का कलेक्टर पदस्थ किया गया है. रविन्द्र मिश्र आयुक्त रेशम को चम्बल आयुक्त बनाया है. वर्तमान में ग्वालियर कमिश्नर एमबी ओझा के पास चंबल सम्भाग का अतिरिक्त प्रभार था.
भिंड: विवादों में घिरे पुलिस कप्तान नागेंद्र सिंह का ऑडियो वायरल, सवालों के घेरे में पुलिस विभाग
आपको बता दें कि रेत की अवैध खदानों पर करवाई के बाद भिंड एसपी और एडीजी चम्बल में विवाद हुआ था. इस ऑडियो भी वायरल हुआ था. भिंड एसपी ने वायरलेस सेट और सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा था कि भिंड में पुलिसिंग खत्म हो गयी है. मैदानी अफसरों ने वायरलेस सेट के ऑडियो को रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया था.