ग्वालियरः ग्वालियर में 17 किसानों की फसल का पैसा डकार कर फरार हुए व्यापारी को हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया गया है. व्यापारी बलराम परिहार भितरवार के बाजना गांव के 17 किसानों का करीब 40 लाख रुपए दिए बिना  फरार हो गया था. प्रशासन ने नए कृषि कानून के तहत की व्यापारी पर कार्रवाई की थी. एएसपी जयराज कुबेर ने बताया कि बलराम परिहार अपने परिवार सहित हरियाणा में किराए के मकान में रह रहा था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नोएडा के बाद भोपाल में थरूर, राजदीप समेत 8 पर FIR, सभी पर शांति भंग करने का आरोप


इस बीच ग्वालियर प्रशासन ने किसानों व्यापारी की जमीन और मकान नीलाम कर 6 किसानों की राशि वापस लौटाई है. भितरवार तहसील मुख्यालय पर हुई सार्वजनिक नीलामी में धोखाधड़ी करने वाले व्यापारी बलराम परिहार की मकान 1.45 लाख और भूमि 2.75 लाख रुपए में नीलाम हुई. नीलामी की राशि से 6 किसानों को उनका पैसा वापस लौटाया गया.


उल्लेखनीय है कि भितरवार तहसील के ग्राम बाजना के कृषक देवेन्द्र सिंह रावत एवं अन्य 23 किसानों से ग्राम बाजना निवासी बलराम उर्फ बल्लू ने बीते नवंबर में धान एवं अन्य फसल क्रय की थी. उसने किसानों को 1730 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से धान का भुगतान 15 दिन में करने का आश्वासन दिया था. बलराम अपने वादे से मुकरते हुए गांव के अपने मकान में ताला लगाकर भाग गया.


मध्य प्रदेश के लिए खुशखबरी लेकर आए इस बार का बजट, कोशिश में जुटे ज्योतिरादित्य सिंधिया


अनुविभागीय अधिकारी को जब इस धोखाधड़ी की शिकायत प्राप्त हुई तो उन्होंने कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य संवर्धन और सरलीकरण अधिनियम 2020 के तहत व्यापारी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया. प्रशासन ने व्यापारी बलराम परिहार के नाम सूचना पत्र जारी किया. साथ ही सुलह बोर्ड का गठन किया गया. इसमें तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी भितरवार श्यामू श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार कमल सिंह कोली, मंडी सचिव नवीन पाण्डेय तथा बाजना के सरपंच नंदकिशोर रावत को सदस्य बनाया गया.


सुलह बोर्ड ने प्रशासन को बताया कि आरोपी फरार है अतः सुलह नहीं की जा सकती. इसलिए आरोपी बलराम की सम्पत्ति कुर्क और नीलाम कर किसानों का पैसा लौटाया जाए. बोर्ड ने प्रशासन को यह भी जानकारी दी कि आरोपी के पास बाजना में 20.50 वर्गफुट का मकान और भूमि है. पटवारी प्रतिवेदन के आधार पर बलराम की सम्पत्ति कुर्क कर वारंट जारी किया गया. लेकिन निर्धारित राशि जमा करने कोई  उपस्थित नहीं हुआ.


पीएम मोदी ने की NCC की जमकर तारीफ, जानिए एक लाख कैडेट क्यों तैयार कर रही सरकार


शनिवार को तहसील मुख्यालय पर नीलामी की कार्रवाई की गई, जिसमें बलराम की मकान 1.45 लाख तथा भूमि 2.75 लाख में नीलाम हुई. नीलामी में प्राप्त हुई राशि को जिन किसानों के साथ धोखाधड़ी हुई थी उनमें वितरित किया गया. अनुविभागीय अधिकारी भितरवार अश्विन कुमार ने बताया कि बलराम उर्फ बल्लू परिहार के विरुद्ध बेलगढ़ा पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है. 


बाजना गांव के किसानों सतेन्द्र सिंह रावत 1 लाख 28 हजार 390 रुपए, देवेन्द्र सिंह रावत को 56 हजार 750 रुपए, कप्तान सिंह रावत को 61 हजार 250 रुपए, मोहन सिंह रावत को 89 हजार 268 रुपए, खेमू कोरी को 29 हजार 971 रुपए तथा गजरामपुरी गोस्वामी को 15 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई है.


WATCH LIVE TV