ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कोरोना संक्रमण का एक और मामला प्रकाश में आया है. माधवगंज में रहने वाली एक महिला ने 7 मई को कौल नर्सिंग होम में बच्ची को जन्म दिया. सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक महिला का सैंपल कोविड-19 जांच के लिए भेजा गया. महिला में कोरोना का कोई लक्षण नहीं दिख रहा था. आठ मई को आई रिपोर्ट में महिला में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्राइवेट नर्सिंग होम के संचालक डॉक्टर ओएन कौल ने इसकी सूचना ग्वालियर प्रशासन को दी. इसके बाद महिला को कोविड-19 आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कराया गया. ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि कौल नर्सिंग होम को सील कर दिया गया है. अब ग्वालियर प्रशासन के लिए महिला की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री खंगालना एक बड़ी चुनौती है, क्योंकि यह महिला गर्भधारण के दौरान अपने घर से बाहर नहीं निकली.


औरंगाबाद से 16 श्रमिकों के शव लेकर जबलपुर पहुंची स्पेशल ट्रेन, 1339 मजदूर भी आए


महिला के परिजनों और उससे मिलने-जुलने वाले अन्य रिश्तेदारों को ग्वालियर प्रशासन ने आइसोलेट कर दिया है. इन सबके सैंपल्स कोविड-19 जांच के लिए भेजे गए हैं. साथ ही कौल नर्सिंग होम में महिला को अटेंड करने वाले मेडिकल स्टाफ को भी आइसोलेट कर उनके सैंपल्स कोविड-19 जांच के लिए भेजे गए हैं. 


ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के मुताबिक जिले में महिला के केस को लेकर अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 22 हो गई है. उन्होंने बताया कि ग्वालियर में मिले 22 कोरोना संक्रमितों में 19 लोग जिले के बाहर से आए हैं. इनमें 16 मरीजों का इलाज ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में चल रहा है, जबकि 6 मरीजों को पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है.


WATCH LIVE TV