अचानक दिखे बाबा बागेश्वर तो उमड़ पड़ी भीड़, पीतांबरा पीठ में क्या बोले धीरेंद्र शास्त्री?
Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री शिवपुरी के करैरा में कथा कर रहे हैं, लेकिन रविवार को वे अचानक कथा छोड़कर दतिया पीतांबरा पीठ में मां के दर्शन करने के लिए पहुंच गए. अचानक आने से मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी.
Dhirendra Shastri ki katha: दतिया स्थित देश की प्रसिद्ध तांत्रिक शक्तिपीठ श्री पीतांबरा मंदिर पर बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री दर्शन व पूजा अर्चना के लिए पहुंचे. पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पीतांबरा मंदिर में विशेष आस्था है. वह अक्सर पूजा अर्चना के लिए आते हैं. शिवपुरी जिले में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की राम कथा चल रही है. उसी के बीच में वे पीतांबरा मंदिर दर्शन के लिए आए हुए थे. अचानक आने से आम लोगों की मंदिर में भीड़ आ गई. पुलिस ने बड़ी मुश्किल से भीड़ को नियंत्रित किया और दर्शन के उपरांत धीरेंद्र शास्त्री को निकाला.
इस मौके पर मीडिया कर्मियों से चर्चा करते हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि देश में सनातन को बचाने के लिए हिंदुओं को बचाना और जगाना जरूरी है. उन्होंने एकता के लिए जात-पात की करो विदाई हम सब हिंदू भाई-भाई का नारा दिया. उन्होंने कहा कि हिंदुओं को जगाने के लिए देश के हर कोने में जाना पड़ेगा तो बैठ जाएंगे. जहां तक हमारे इस कर का जो विरोध कर रहे हैं तो उनके लिए हम कहेंगे राम के समय में भी उनका विरोध हुआ था हम तो आम है.
तीन-चार बच्चे जरूरी: धीरेंद्र शास्त्री
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने इससे पहले भी शिवपुरी जिले के करैरा में बड़ा बयान दिया था. शास्त्री ने कहा था कि देश में हिंदुओं की संख्या कम हो रही है. यह चिंताजनक है. घटती हुई हिंदुओं की आबादी और गजवा ए हिंद चाहने वाले लोगों की बढ़ती हुई आबादी इस देश के लिए घातक है. बाबा बागेश्वर ने कहा तीन बच्चे चार बच्चे जरूरी हैं, क्योंकि परिवारों का विखंडन हो रहा है. आज रिश्ते खत्म होते जा रहे हैं. एक दो बच्चे होने में चाचा तू मामा काका के रिश्तो का सुख खत्म होते जा रहे हैं.
कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे: बाबा बागेश्वर
धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि देश सबका है. मुसलमान को छोड़ने की जरूरत नहीं है. देश संविधान से चलेगा ना कि बाबा के ज्ञान से. सबको रहने का अधिकार है. उनकी भी दादा परदादाओं ने देश को आजादी दिलाने में अपना योगदान दिया है. इसको स्वीकारूकती के साथ कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!