ग्वालियर में 100वें तानसेन समारोह की तैयारियां शुरू, पहली बार दिखेगा यह बड़ा बदलाव
Gwalior News: ग्वालियर में 100वें तानसेन समारोह की तैयारियां शुरू हो गई हैं. हालांकि इस यह आयोजन ग्वालियर के साथ-साथ दूसरे शहरों में होगा.
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में होने वाला तानसेन समारोह दुनियाभर में फेमस है. 100वें आयोजन के लिए ग्वालियर में तैयारियां शुरू हो गई हैं. खास बात यह है कि 'तानसेन समारोह-2024' एक बड़ा बदलाव भी दिखेगा. अब तक यह आयोजन केवल ग्वालियर में होता था, लेकिन पहली बार ग्वालियर के अलावा देश के दूसरे शहरों में भी तानसेन समारोह का आयोजन किया जाएगा. आयोजन 14 से 18 दिसंबर के बीच चार दिन तक चलेगा. बता दें कि इस आयोजन में शामिल होने के लिए दुनियाभर के लोग आते हैं. वह 100वां आयोजन होने की वजह से इसे खास बनाने की भी पूरी तैयारियां शुरू हो गई हैं.
इन शहरों में होगा आयोजन
दिल्ली
लखनऊ
बेंगलुरु
अहमदाबाद
रायपुर
कोलकाता
फतेहपुर सीकरी
नागपुर
मुंबई
ये भी पढ़ेंः श्योपुर में साक्षरता मिशन परीक्षा बनी मजाक! निरक्षरों की जगह शिक्षकों ने भरी कॉपियां
मध्य प्रदेश संस्कृति विभाग का आयोजन
तानसेन समारोह का आयोजन मध्य प्रदेश संस्कृति विभाग की तरफ से किया जाता है. बता दें कि गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और दिल्ली की राज्य सरकारों से भी बातचीत शुरू हो गई है. वहां की सरकारों के सहयोग से भी तानसेन समारोह को और भव्य किया जाएगा. विदेशी कलाकार भी इस बार के आयोजन में प्रस्त्तुतिया देंगे. जिससे दुनिया भर के म्यूजिक का आंनद लोग उठा पाएंगे.
बेहट में हुआ था तानसेन का जन्म
बता दें कि तानसेन का जन्म ग्वालियर से 45 किलोमीटर दूर बेहट गांव में हुआ था, जहां उनकी जन्मस्थली भी है. संगीत-सम्राट तानसेन की स्मृति में इस गांव में भी छोटे से कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. जबकि तानसेन समारोह ग्वालियर में होता है. इस बार भी आयोजन में जिन लोगों को भाग लेना है, उनकी रजिस्ट्रेशन संगीत विश्वविद्यालय में शुरू हो गए हैं. ग्वालियर में होने वाला यह आयोजन बेहद भव्य और आनंददायक होता है. जिसमें होने वाली प्रस्तुतियों को सुनने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं.
ये भी पढ़ेंः इस रूट पर 26-29 सिंतबर तक रद्द रहेंगी 9 ट्रेनें, 2 गाड़ियों का बदला गया रास्ता
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!