ग्वालियरः कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने एक बार फिर लोगों को परेशान किया. लोगों के साथ ही राज्य और केंद्र सरकारों समेत कई जरूरी सेवाओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. रेलवे भी उन्हीं में से एक सेवा रही.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चलेंगी ये दो ट्रेन
ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी और आगरा-झांसी पैसेंजर ट्रेन को आज से फिर संचालित किया जाएगा. ग्वालियर भोपाल इंटरसिटी अब सप्ताह में पांच दिन संचालित की जाएगी. दोनों ही ट्रेन में यात्री बिना रिजर्वेशन के यात्रा नहीं कर पाएंगे. वहीं आगरा-झांसी ट्रेन से बड़ी संख्या में लोकल यात्री यात्रा करते हैं. 


यह भी पढ़ेंः- छत्तीसगढ़ः गृहमंत्री के रिश्तेदार ने किया सुसाइड, पेड़ से लटका मिला शव


ये है ट्रेन की टाइमिंग


ट्रेन संख्या - 12198
नाम -
भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस
ग्वालियर से सुबह 6.20 बजे निकलेगी
भोपाल शाम तीन बजे पहुंचेगी


ट्रेन संख्या - 01806
नाम
- आगरा-झांसी पैसेंजर ट्रेन
आगरा से सुबह 6.10 बजे निकलेगी
झांसी दोपहर 11.20 बजे पहुंचेगी.


यह भी पढ़ेंः- MP 30000 Teacher Bharti: दस्तावेज सत्यापन आज से, इन डॉक्यूमेंट को रखें तैयार


यह भी पढ़ेंः- नीति आयोग की रिपोर्ट में CG बना परफॉर्मर राज्य, गोधन न्याय सहित कई योजनाओं को सराहा


WATCH LIVE TV