Sikar News : रींगस नगर पालिका के वार्ड उपचुनाव में कांग्रेस ने मारी बाजी, मुकेश कुमावत हुए निर्वाचित
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2595435

Sikar News : रींगस नगर पालिका के वार्ड उपचुनाव में कांग्रेस ने मारी बाजी, मुकेश कुमावत हुए निर्वाचित

Sikar News : सीकर जिले के रींगस कस्बे के वार्ड 12 के हुए उपचुनाव परिणाम में कांग्रेस ने बाजी मारते हुए , मुकेश कुमावत निर्वाचित हुए.  मतगणना में कांग्रेस के मुकेश कुमावत को 348 मत प्राप्त हुए वहीं निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के सुभाष कुमावत को 265 मत मिले.

Sikar news reengus ward by election Congress candidate Mukesh Kumawat got elected

Sikar News : सीकर जिले के रींगस कस्बे के वार्ड 12 के हुए उपचुनाव परिणाम में कांग्रेस ने बाजी मारते हुए , मुकेश कुमावत निर्वाचित हुए.  मतगणना में कांग्रेस के मुकेश कुमावत को 348 मत प्राप्त हुए वहीं निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के सुभाष कुमावत को 265 मत मिले.

मुकेश कुमावत ने 83 मतों से सुभाष कुमावत को मात दी. निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बृजेश कुमार ने बताया कि गुरुवार को हुए मतदान में 748 मतदाताओं में से 617 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था.  राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में मतगणना हुई जिसमें मुकेश कुमावत निर्वाचित घोषित हुए हैं. 

आपको बता दें कि 14 जनवरी को अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल होंगे और 20 जनवरी को अध्यक्ष पद का उप चुनाव और परिणाम घोषित किए जायेगा. चुनाव परिणाम के लिए सुबह से ही राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के बाहर समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी.

सुरक्षा की दृष्टि से जोनल मजिस्ट्रेट विवेक कटारिया,रींगस डीवाईएसपी संजय बोथरा,थानाधिकारी कृष्ण कृष्ण धनकड़ के नेतृत्व में पुलिस का भारी जाब्ता तैनात रहा.

 

Trending news