ग्वालियर में देवरानी-जेठानी से हुई ठगी, नोटों की गड्डी के लालच में जेवर से भी धोने पड़े हाथ
Gwalior News: ग्वालियर में देवरानी-जेठानी को अंजान शख्स को झांसी का पता बताना भारी पड़ गया, क्योंकि पता पूछने के बहाने दोनों के साथ बड़ी ठगी हो गई.
ग्वालियर में ठगी के मामले में भी लगातार बढ़ रहे हैं. अब देवरानी और जेठानी से एक साथ का ठगी का मामला सामने आया है. जहां बदमाशों ने उन्हें नकली नोट पकड़ाकर असली गहने ले लिए और मौके से भाग निकले. जब देवरानी-जेठानी को अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस में दी. बताया जा रहा है कि पहले बदमाशों ने महिलाओं से झांसी जाने का पता पूछा और बातों ही बातों में पूरी ठगी को अंजाम दिया.
ग्वालियर के इंद्रानगर का है मामला
दरअसल, मामला ग्वालियर इंद्रा नगर का है, यहां रहने वाली निवासी गुड़िया पत्नी सोनपाल तोमर गृहिणी महिला है, वह अपनी देवरानी लक्ष्मी तोमर के साथ बाजार में खरीदारी करने के लिए जा रही थीं. जैसे ही वे तानसेन मकबरा के पास पहुंची तो दो युवक उनके पास आए और बोले कि उनके मालिक ने उन्हें काम से निकाल दिया है. वह भूखे हैं, इसके बाद वह बातों में उलझाकर दोनों महिलाओं को तानसेन मकबरा के पास वाली गली में ले गए. दोनों महिलाएं जब युवकों से कुछ देर बात करती रहीं तो उनकी बातों में उलझ गईं. इसके बाद दोनों लड़कों ने बताया कि उनके पास नोटों की गड्डी है, जो वह अपने मकान मालिक की दुकान से उठा लाए थे. ऐसे में वह उनके सोने के जेवरात के दोगुने दाम देंगे.
ये भी पढ़ेंः कोदो की रोटी और चने की भाजी खाने से पूरा परिवार हुआ बीमार, जानिए डॉक्टर की सलाह
लालच में दे दिए जेवरात
लड़कों की बातों में आकर देवरानी और जेठानी ने नोटों की गड्डी के बदले जेठानी गुडिया ने अपने मंगलसूत्र, ओम का पेंडल, कान के टॉप्स और उसकी देवरानी लक्ष्मी ने ओम का पेंडल, कान के टॉप्स उतारकर दे दिए. इसके बाद दोनों ठग मौके से चले गए, लेकिन उनके जाने के बाद महिलाओं ने थैले में रखीं नोटों की गड्डी खोलकर चेक की तो उनके पैरों तले जमीन निकल गई, क्योंकि नोटों की गड्डी में ऊपर सिर्फ एक-एक पांच सौ रुपए का नोट लगा था और नीचे सिर्फ कागज लगे थे. उन्हें तुरंत ही समझ आ गया कि उनके साथ ठगी हुई है.
मामले का पता चलते ही पीड़ित देवरानी और जेठानी ने पुलिस को सूचना दी, महिलाओं के साथ घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. ठगों का पता लगाने के लिए घटना स्थल के आसपास सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. लेकिन ग्वालियर में जिस तरह से दो महिलाओं के साथ के साथ ठगी हुई है, उससे यह मामला चर्चा में जरूर बना हुआ है.
ये भी पढ़ेंः MP विधानसभा सत्र का तीसरा दिन, कांग्रेस विधायक शराब की बोतल गले में लटकाकर पहुंचे
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!