ग्वालियर से जौरा तक मेमू ट्रेन का संचालन किया जाना है. जिसको लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इसे मुरैना जिले के कैलारस तक संचालित करने की मांग की थी. सिंधिया की इस डिमांड को अश्विनी वैष्णव ने पूरा कर दिया है. जिसकी जानकारी खुद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए दी है. बता दें कि इस ट्रेन को मुरैना के कैलारस तक संचालित करने की मांग चल रही थी. जिसके लिए सिंधिया ने रेल मंत्री से मुलाकात भी की थी. ऐसे में ग्वालियर से मुरैना जिले के यात्रियों को सफर करने में आसानी होगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्वालियर से कैलारस तक चलेगी मेमू ट्रेन 


दरअसल, पहले ग्वालियर से चलने वाली मेमू ट्रेन जौरा तक ही संचालित होनी थी, लेकिन अब यह ट्रेन कैलारस तक चलेगी. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद करते हुए बताया कि अश्विनी मेरे अनुरोध पर ग्वालियर से जौरा तक जाने वाली मेमू ट्रेन को कैलारस तक संचालित करने की स्वीकृति दे पूरे क्षेत्र को एक अनुपम सौगात दी है. रेल नेटवर्क के इस विस्तार से आम जनता को आवाजाही में सुविधा मिलेगी और क्षेत्रीय प्रगति को एक नई शक्ति मिलेगी.' बता दें कि मुरैना बड़ा जिला है, ऐसे में स्थानीय लोग भी मेमू ट्रेन की दूरी बढ़ाने की मांग कर रहे थे. 


ये भी पढ़ेंः 1100 साल पुराना है बाबा महाकाल की 'शाही' सवारी का इतिहास, जानिए कैसे हुई थी शुरुआत


दो घंटे में पूरा होगा सफर 


बता दें कि अब जौरा से ग्वालियर का सफर आसान हो जाएगा. क्योंकि अब तक यहां आने जाने के लिए लोगों को ज्यादातर बसों का इस्तेमाल करना पड़ता था. लेकिन अब ट्रेन के सफर से दूरी भी कम होगी और समय की बचत होगी. रेलवे के मुताबिक ग्वालियर से ट्रेन सुबह 6 बजे चलेगी जो दो घंटे बाद सुमावली होते हुए 8 बजे जौरा पहुंच जाएंगी. वहीं शाम को ग्वालियर से ट्रेन शाम 4 बजकर 25 मिनट पर चलेगी जो शाम 6 बजे तक जौरा पहुंच जाएगी. बता दें कि इस ट्रेन का संचालन उत्तर मध्य रेल झांसी मंडल की तरफ से किया जा रहा है. 


बता दें कि अब तक जौरा क्षेत्र के लोगों को ग्वालियर जाने के लिए पहले 50 रुपए देकर पहले मुरैना पहुंचना पड़ता था, फिर वह मुरैना से ग्वालियर जाते थे. लेकिन अब मेमू ट्रेन का संचालन होने से ग्वालियर से सीधे ही जौरा का सफर शुरू हो जाएग, जिससे पैसा और समय दोनों की बचत होगी. क्योंकि ग्वालियर से मेमू ट्रेन का टिकट 15 रुपए रहेगा. जबकि जौरा से सुमावली और बानमोर का किराया 10 रुपए रखा है. किराए को को भी बेहद कम रखा गया है. ऐसे में जौरा तक मेमू ट्रेन का संचालन होने से न केवल ग्वालियर से आने वाले जाने वालों को फायदा होगा. बल्कि मुरैना के लोगों को भी आसानी होगी. 


ये भी पढ़ेंः पुलिस भर्ती को लेकर सख्त मोहन सरकार; अब ऐसे होगा वेरिफिकेशन, लगेगी फर्जीवाड़े पर रोक


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!