होम मिनिस्ट्री ने बढ़ाई कैलाश विजयवर्गीय की सुरक्षा, Z कैटेगरी के साथ मिली बुलेट प्रूफ गाड़ी
कैलाश विजयवर्गीय के पास फिलहाल Z कैटेगरी की सुरक्षा है. अब वह जिस गाड़ी में चलेंगे उसे बुलेट प्रूफ कर दिया गया है. विजयवर्गीय पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए बीजेपी के प्रभारी हैं और लगातार राज्य में पार्टी की ओर से मोर्चा संभाले हुए हैं.
इंदौर: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की सुरक्षा में बढ़ा दी है. बीते दिनों पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर इलाके में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा विजयवर्गीय की गाड़ी पर ईंट-पत्थरों से किए गए हमले के बाद होम मिनिस्ट्री ने उनकी सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया है. टीएमसी वर्कर्स ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले को भी निशाना बनाया था. कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी पर फेंके गए पत्थर में उनके बाएं हाथ की कुहनी में चोट आई थी.
कमलनाथ ने सौंसर की जनसभा में कहा- ''मैं आराम करना चाहता हूं'', जनता बोली- अभी नहीं
विजयवर्गीय को अब Z कैटेगरी की सुरक्षा और बुलेट प्रूफ गाड़ी
कैलाश विजयवर्गीय के पास फिलहाल Z कैटेगरी की सुरक्षा है. अब वह जिस गाड़ी में चलेंगे उसे बुलेट प्रूफ कर दिया गया है. विजयवर्गीय पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए बीजेपी के प्रभारी हैं और लगातार राज्य में पार्टी की ओर से मोर्चा संभाले हुए हैं. पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है और उससे पहले बीजेपी लगातार अपनी स्थिति को मजबूत करने में लगी है. इसी सिलसिले में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बंगाल के दौरे पर गए थे.
गृह मंत्री अमित शाह पन्ना प्रमुख बने, मैं भी पेज प्रभारी बनूंगा, दरी भी उठाऊंगा: CM शिवराज चौहान
पत्थरबाजी में कैलाश विजयवर्गीय के बाएं हाथ में लगी थी चोट
विजयवर्गीय और नड्डा का काफिला जब डायमंड हार्बर इलाके से होकर गुजरा तो सड़क के दोनों ओर हाथ में टीएमसी का झंडा लिए खड़े लोगों ने ईंट-पत्थर चलाए. इसमें एक बड़ा ईंट का टुकड़ा कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी का अगला शीशा तोड़कर अंदर आ गिरा. तब वह ड्राइवर के बगल वाली सीट पर बैठे थे. उन्होंने खुद को बचाने के लिए अपना बायां हाथ खिड़की की ओर किया था, तभी एक पत्थर उनकी कुहनी में आ लगा था.
कृषि कानूनों से भगोड़े व्यापारी पर कसा शिकंजा, संपत्ति कुर्क कर 23 किसानों को मिलेंगे 40 लाख
गृह मंत्रालय ने 3 आईपीएस अफसरों को बंगाल से दिल्ली बुलाया
नड्डा और विजयवर्गीय पर टीएमसी कार्यकर्ताओं की ओर से हुए इस हमले की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत भाजपा के सभी बड़े नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ममता सरकार की आलोचना की थी. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने इस घटना पर गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेजी थी. मंत्रालय ने कार्रवाई करते हुए तीन आईपीएस अधिकारियों को बंगाल से दिल्ली बुला लिया. बीजेपी और टीएमसी में बढ़ रहे इस टकराव के बीच अब गृह मंत्री अमित शाह भी राज्य का दौरा करेंगे. वह 19-20 दिसंबर को पश्चिम बंगाल दौरे पर रहेंगे और चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे.
WATCH LIVE TV