इतनी उतावली..!! नतीजे आए नहीं कि इस हाइप्रोफाइल सीट पर `मंत्रीजी` को मिलने लगी बधाई...
भले ही मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आने में एक दिन का वक्त बाकी है. लेकिन प्रत्याशियों के समर्थक उतावले नजर आ रहे हैं. सागर जिले की सुरखी सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत के समर्थकों ने उन्हें जीत की बधाई देते हुए होर्डिंग्स लगा दिए हैं.
सागरः मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे भले ही 10 नवंबर को आने वाले हैं. लेकिन नेताओं के समर्थक नतीजों से पहले ही इतने उतावले नजर आ रहे हैं कि नेताजी को जीत की बधाई भी देने लगे. मामला सागर जिले की सुरखी विधानसभा सीट से जुड़ा हुआ है. जहां बीजेपी प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत के समर्थकों ने उन्हें नतीजों के पहले जीत की बधाई देते हुए होर्डिंग्स और पोस्टर लगवा दिए हैं.
राहतगढ़ में लगे जीत के होर्डिंग्स
सुरखी विधानसभा सीट में आने वाले राहतगढ़ शहर में बीजेपी प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत की जीत के होर्डिंग्स लगाए गए हैं. बधाई के होर्डिंग्स में गोविंद सिंह राजपूत के साथ राहतगढ़ नगर पालिका के अध्यक्ष नीरज शर्मा की फोटो भी लगी है. इस पोस्टर में गोविंद सिंह राजपूत को नतीजों के पहले ही ऐतिहासिक जीत की बधाई दे दी गयी. जबकि नतीजे आने में अभी पूरा एक दिन का वक्त बाकी है. लेकिन शायद समर्थकों से नतीजों का इंतजार अब सहा नहीं जा रहा. इसलिए वे अभी से होर्डिंग्स लगाने लगे.
चर्चा का विषय बने होर्डिंग्स
राहतगढ़ में गोविंद सिंह राजपूत के समर्थन में लगाए गए यह होर्डिंग्स चर्चा का विषय जरुर बने हुए हैं. क्योंकि सुरखी सीट हाईप्रोफाइल सीटों में शामिल है. जिसके नतीजों पर सबकी निगाहें टिकी हैं. लिहाजा नतीजों के पहले से ही लगा दिए गए इन होर्डिंग्स पर सियासत गरमा सकती है.
पारुल साहू से हुआ है गोविंद सिंह राजपूत का मुकाबला
2018 में कांग्रेस से चुनाव जीते गोविंद सिंह राजपूत इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए थे. जिससे सुरखी विधानसभा सीट पर उपचुनाव की स्थिति बनी. जहां बीजेपी की तरफ में उपचुनाव में उतरे गोविंद सिंह राजपूत का मुकाबला कांग्रेस की पारुल साहू से हुआ है. पारुल साहू और गोविंद सिंह राजपूत दूसरी बार चुनावी मैदान में आमने-सामने थे. इससे पहले 2013 के विधानसभा चुनाव में पारुल साहू ने बीजेपी की तरफ से चुनाव लड़ते हुए गोविंद सिंह राजपूत को हराया था. लेकिन उपचुनाव से पहले वह बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुई और उपचुनाव लड़ा.
ये भी पढ़ेंः अजब-गजबः जिस पार्टी ने इस सीट को जीता MP में बनती है उसी की सरकार, 43 साल से नहीं टूटा रिकॉर्ड
ये भी पढ़ेंः एग्जिट पोल के सर्वे से शिवराज गदगद, कमलनाथ बोले- जनता पर भरोसा
ये भी पढ़ेंः नतीजों से पहले निर्दलीय और बीएसपी MLA पहुंचे बीजेपी के पास, बढ़ सकती है कांग्रेस की मुश्किल
ये भी देखेंः Video:धड़ाधड़ पहुंची मशीनें और कुछ ही देर में जमींदोज हो गया कम्प्यूटर बाबा का आश्रम
ये भी देखेंः मंडला में डायनासोर के 6.5 करोड़ साल पुराने 7 अंडे मिले, प्रोफेसर ने बताई सच्चाई
WATCH LIVE TV