राकेश जायसवाल/खरगोन: मध्य प्रदेश में खरगोन के जिला अस्पताल में आज उस समय हड़कंप मच गया, जब एक विवाहित महिला के परिजनों ने उसके पति सहित सास-ससुर और देवर पर मारपीट कर हत्या का आरोप लगाया.मृतका के पोस्टमार्टम के दौरान ही ससुराल पक्ष और मायके पक्ष के बीच तीखी बहस और वाद-विवाद हुआ. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद दोनों परिवारों को शांत किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें-विधायक रामबाई की पति से गुहार, कहा- "ठाकुर साहब" आप जहां भी हो सरेंडर कर दीजिये


पति की मार से हुई मृतका की मौत
इंदौर के एल आई जी थाना क्षेत्र निवासी मनोज भालासे पर आरोप है उसने अपनी पत्नी अनीता बाई (उम्र 35 वर्ष) की बुरी तरह पिटाई की और फिर धारदार हथियार से उस पर हमला किया. जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गई. घायल अनीता बाई को खरगोन के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां दो दिन इलाज चलने के बाद उसकी मौत हो गई.पुलिस ने मृतका के परिजनों के बयान और महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट अनुसार कार्रवाई की बात कही है.


आरोपी पति ने जख्मी पत्नी को भेजा मायके
मृतका की मां का कहना है कि उसके पति मनोज ने दो दिन पहले उन्हें अनीता के छत से गिरने की झूठी जानकारी दी थी. जिसके बाद वह उसे मायके (खरगोन) के नजदीक राजपुरा छोड़ कर चला गया.


दूसरे दिन उसकी तबियत इतनी बिगड़ गई कि उसे जिला अस्पताल में भर्ती करना पड़ा, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. उसके शरीर पर गंभीर चोटें थीं और जख्मों पर टांके लगे हुए थे.


मृतका के मामा ने की सजा की मांग
मृतका के मामा संजय नागराज ने भी आरोप लगाया है कि मनोज शराब पीकर अनीता के साथ मारपीट करता था. पहले भी दो बार समझाइश दी गई थी. अब उसके साथ ज्यादा मारपीट की गई, जिससे उसकी मौत हो गई. उन्होंने मनोज को कड़ी सजा देने की मांग की है.


ये भी पढ़ें-MP में 11 बजते ही 2 मिनट के लिए बजा सायरन, CM ने की लोगों से मास्क लगाने की अपील


आरोपी ने दी बेटों को मारने की धमकी
इतना ही नहीं मृतका के मामा ने बताया कि मनोज ने धमकी दी है कि वह पुलिस को झूठा बयान देगा और बताएगा कि अनीता की मौत छत से गिरने से हुई है. अगर किसी ने पुलिस को सच्चाई बताई तो वह अपने और अनीता के दोनों बेटों को भी मार देगा. मृतका के मामा ने बताया कि अनीता की मौत के बाद भी उसके बेटों को यहां नहीं आने दिया है.


चौकी प्रभारी प्रधान आरक्षक गिरधारी सोलंकी ने बताया कि मामला इंदौर एलआईजी थाना क्षेत्र का है. पोस्टमार्टम के बाद रिपोर्ट इंदौर भेजी जाएगी. जो भी तथ्य सामने आएगा उस अनुसार कार्रवाई की जाएगी.


Watch LIVE TV-