दमोह के पथरिया से बसपा की विधायक रामबाई सिंह ने हत्या के आरोप में फरार अपने पति ग़ोविन्द सिंह से अपील की है कि वो जहां भी हो पुलिस या कोर्ट के सामने सरेंडर कर दें.
Trending Photos
दमोह: दमोह के पथरिया से बसपा की विधायक रामबाई सिंह ने हत्या के आरोप में फरार अपने पति ग़ोविन्द सिंह से अपील की है कि वो जहां भी हो पुलिस या कोर्ट के सामने सरेंडर कर दें. बता दें कि बहुचर्चित कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड में फरार बसपा विधायक के पति ग़ोविन्द सिंह को सुप्रीम कोर्ट की तलखियत के बाद एसटीएफ और जिला पुलिस की बीस टीमें तलाश कर रही हैं. पुलिस ने उसपर पचास हजार का इनाम भी घोषित किया गया है. वहीं विधायक के दमोह निवास को पुलिस छावनी में तब्दील किया गया है.
MP में 11 बजते ही 2 मिनट के लिए बजा सायरन, CM ने की लोगों से मास्क लगाने की अपील
प्रेस कांफ्रेंस कर कहा सरेंडर करें
इस सब के बीच विधायक रामबाई सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर अपने फरार पति से पेश होने की मार्मिक अपील की है. रामबाई के मुताबिक 26 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में ग़ोविन्द की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है. लिहाजा पेश न होने की दशा में सुनवाई में दिक्कत हो सकती है. उन्होंने कहा ठाकुर साहब आप जहां भी हो सरेंडर कर दीजिए. हमें कोर्ट के न्याय पर पूरा विश्वास है कि कोर्ट उन्हें न्याय देगा.
50 हजार का इनाम घोषित
पुलिस अधिकारी लगातार बैठक कर गोविंद सिंह ठाकुर को गिरफ्तार करने की रणनीति बना रहे हैं. लेकिन पुलिस और एसटीएफ को अब तक सफलता नहीं मिल सकी है. दमोह CSP अभिषेक तिवारी ने बताया फरार गोविंद की तलाश में टीमों की संख्या बढ़ा दी गई है. उसके पीछे पुलिस की 20 टीमें लगाई गई हैं. पुलिस ने हटा में जगह-जगह रंगीन पोस्टर चिपकाए गए हैं. इसमें गोविंद सिंह ठाकुर की बड़ी फोटो लगी है. पोस्टर में आरोपी पर विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज मामले का उल्लेख किया गया है.
'जांच के बाद ही जारी होगा कृषि विकास अधिकारी भर्ती का रिजल्ट'- कृषि मंत्री कमल पटेल
जानिए क्या है इस घटना की पूरी कहानी
हटा के कांग्रेस नेता देवेन्द्र चौरसिया, महेश चौरसिया और सोमेश चौरसिया पर 15 मार्च 2019 को डामर प्लांट ऑफिस के पास धारदार हथियारों और लोहे के सरिया से हमला किया गया. देवेन्द्र की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि सोमेश और महेश को गंभीर चोटें आईं. सोमेश की शिकायत पर हटा थाने में गोविंद सिंह, चंदू सिंह, गोलू सिंह, लोकेश सिंह के खिलाफ आईपीसी की 302, 323, 324, 392, 506, 120बी, 102 सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया. तब पुलिस ने जांच में गोविंद सिंह को आरोपी ना मानते हुए उन्हें राहत दे दी थी.
WATCH LIVE TV