अवैध रेत खनन बरकरारः Gwalior में माफिया और कंपनी के Flying Squad में मारपीट, चलीं गोलियां
ग्वालियर (Gwalior) के भितरवार (Bhitarwar) में अवैध रेत खनन विवाद के बीच फायरिंग हुई. कंपनी के फ्लाइंग स्क्वाड और माफिया में गाली-गलौच, झड़प और मारपीट भी देखने को मिली.
ग्वालियरः मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अवैध रेत खनन और परिवहन लगातार जारी है. इसी बीच बिना रॉयल्टी के रेत ले जाने पर रेत माफिया और ठेका कंपनी के कर्मचारियों के बीच जमकर विवाद देखने को मिला. जहां फायरिंग के बाद गाली-गलौच और मारपीट की स्थिति बनी. जिले के भितरवार से शुरू हुआ दोनों का विवाद ग्वालियर-मुरैना टोल नाके तक चला, अंत में पुलिस ने आकर मामला शांत कराया.
यह भी पढ़ेंः-कार्यकारिणी गठन के बाद भारतीय युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं में नाराजगी, एक ने दी आत्मदाह की चेतावनी
ठेका कंपनी के फ्लाइंग स्क्वाड ने ट्रेक्टर रोका
मामला भितरवार का है जहां सिंध नदी की लुहारी खदान से रेत माफिया रेत लेकर जा रहा था. कंपनी ने उनसे रॉयल्टी मांगी लेकिन वह बिना रॉयल्टी दिए फायरिंग कर ट्रेक्टर लेकर वहां से भाग निकले. ठेका कंपनी की फ्लाइंग स्क्वाड ने तेजी दिखाते हुए बिलौआ-जंगीपुर टोल नाले के पास उन्हें पकड़ लिया.
दोनों पक्षों में झड़प के बाद मारपीट की स्थिति बनी
टोल नाके पर रोकने के बाद माफिया और फ्लाइंग स्क्वाड के बीच गाली-गलौच और मारपीट हुई. झड़प के बाद स्क्वाड ने पुलिस बुलाने की बात की और पूरी घटना का वीडियो बना लिया. वीडियो अब वायरल होने लगा है. पुलिस की बात सुनते हुए ही माफिया स्क्वाड को चकमा देकर यहां से भी भाग निकला.
यह भी पढ़ेंः-मेट्रो के कामकाज से CM असंतुष्ट: लगाई फटकार,''काम में तेजी लाइए, जिसे बदलना है बदलिए''
पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई
माफिया अपने ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को लेकर वहां से भागा, लेकिन ग्वालियर-मुरैना हाईवे बायपास स्थित टोल नाके पर ही कंपनी के फ्लाइंग स्क्वाड ने उन्हें फिर से पकड़ लिया. यहां विवाद शुरू होते ही पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने टोल नाके पर आकर मामला शांत कराया. लेकिन किसी पर भी कोई कार्रवाई नहीं की. बताया गया है कि पुलिस शिकायत मिलने के बाद ही मामले में एक्शन लेगी.
यह भी पढ़ेंः- MPPSC Job 2021: मेडिकल ऑफिसर के 727 पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन की तारीख सहित अन्य डिटेल्स
यह भी देखेंः- Video: ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी में नहीं मिला एडमिशन तो पत्नी ने मांग लिया तलाक
WATCH LIVE TV