सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान मेट्रो के तकनीकी काम के लिए संबंधित अधिकारियों से भी चर्चा की. इस बैठक में भोपाल मेट्रो का सिविल वर्क कर रही कंपनी दिलीप बिल्डकॉन के एमडी और चेयरमैन दिलीप सूर्यवंशी भी उपस्थित थे. इस दौरान कंपनी के एमडी और चेयरमैन ने कई अफसरों की शिकायत भी की.
Trending Photos
भोपाल: गुरुवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उच्चस्तरीय बैठक की. इस दौरान वे मेट्रो के कामकाज को लेकर संतुष्ट नहीं दिखें. मेट्रो कामकाज की समीक्षा के दौरान वे अधिकारियों पर भड़क गए. उन्होंने कहा,''मैं बिल्कुल संतुष्ट नहीं हूं. मेट्रो के काम में तेजी लाने के लिए जिसे रखना है, रख लीजिए. जिसे बदलना है बदल दीजिए. लेकिन कामकाज में तेजी लाइए. मेट्रो के काम को लेकर देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.'' साथ ही उन्होंने कहा कि अब से मेट्रो के मॉनिटरिंग का काम सीएमओ करेगा.
बुजुर्ग घर से थे लापता, अब मिली जली लाश, शव को नोच रहे थे कुत्ते
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान मेट्रो के तकनीकी काम के लिए संबंधित अधिकारियों से भी चर्चा की. इस बैठक में भोपाल मेट्रो का सिविल वर्क कर रही कंपनी दिलीप बिल्डकॉन के एमडी और चेयरमैन दिलीप सूर्यवंशी भी उपस्थित थे. इस दौरान कंपनी के एमडी और चेयरमैन ने कई अफसरों की शिकायत भी की.
CBSE ने स्कूलों को दी अनुमति, जल्द होंगी 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं, नया सेशन भी होगा शुरू
सीएम शिवराज सिंह चौहान के बैठक में यह बात भी सामने आई कि मेट्रो का काम विशेषज्ञों की कमी का कारण भी पिछड़ रहा है. जानकारी के मुताबिक कुछ अफसरों के रवैए को लेकर भी शिकायत थी कि वे ठीक से काम नहीं कर रहे हैं. जिसके कारण मेट्रो का काम निर्धारित समय से पीछे चल रहा है. इस पर सीएम ने कहा कि जिन अफसरों की जरूरत है, उन्हें रखा जाए और मेट्रो का काम समय सीमा में पूरा होना चाहिए.
मोटापे से परेशान लोगों के लिए काम की खबर, आज से ही खाना बंद कर दें यह 5 चीजें
आयरन के लिए आप भी लोहे की कड़ाही में बनाते हैं खाना? न करें यह गलती, हो सकती है ये परेशानी
WATCH LIVE TV-