बता दें कि भाजयुमो कार्यकारिणी के गठन के पहले 35 वर्ष की आयु सीमा रखी गई थी, लेकिन लिस्ट जारी होने के बाद 40 से 41 वर्ष के नेताओं की भरमार देखी गई हैं.
Trending Photos
रायपुर: छत्तीसगढ़ में भारतीय युवा मोर्चा की कार्यकारिणी गठन के बाद अब कार्यकर्ताओं की नाराजगी खुले तौर पर बढ़ती दिखाई दे रही है. भाजयुमो में अध्यक्ष नहीं बनाएं जाने पर एक कार्यकर्ता ने तो आत्महत्या करने की चेतावनी दे दी है. यहीं नहीं कार्यकर्ता ने तो संगठन में पद पाये नेताओं को बर्थ सर्टिफिकेट जारी करने की चुनौती तक दे डाली.
सो रही महिला का बाघ ने किया शिकार: खा गया पेट और पैर, ग्रामीणों में दहशत
बता दें कि भाजयुमो कार्यकारिणी के गठन के पहले 35 वर्ष की आयु सीमा रखी गई थी, लेकिन लिस्ट जारी होने के बाद 40 से 41 वर्ष के नेताओं की भरमार देखी गई है. इसे ही देखते हुए कार्यकर्ताओं का गुस्सा देखा गया औऱ अब सोशल मीडिया पर कार्यकर्ता बागी हो रहे है.
व्हाट्सएप्प पर दी आत्महत्या की चेतावनी
सोशल मीडिया में लगातार कार्यकर्ताओं ने बगावती पोस्ट करने शुरू किए है. इसी कड़ी में एक व्हाट्सएप्प ग्रुप की एक चैट भी वायरल हुई है. जिसमें कार्यकर्ता पदाधिकारियों से उनके जन्म प्रमाण पत्र जारी करने की मांग कर रहा है. उसने कहा कि अगर वह जारी नहीं करते है तो वह आत्महत्या कर लेगा. यह दोहरी नीति बर्दाश्त नहीं कर सकते.
मेट्रो के कामकाज से CM असंतुष्ट: लगाई फटकार,''काम में तेजी लाइए, जिसे बदलना है बदलिए''
अब कर रहे एकजुट होने का आग्रह
कार्यकर्ताओं के इन तेवरों ने संगठन की चिंता बढ़ा दी है. इसी पर भायजुमो प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि कार्यकारिणी गठित होती है तो ऐसी बातें अक्सर सामने आती है. वो कार्यकर्ता ही निराश है जो पदों को सब मानते है. सभी से आग्रह है कि वह संगठन के काम में एकजुट होकर प्रदेश में भाजपा सरकार बनाने के लिए काम करें.
WATCH LIVE TV