भोपाल: मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना संक्रमण के 161 नए मामले सामने आए. इसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 10802 हो गया है. मध्य प्रदेश स्वास्थ्य​ विभाग की ओर से रविवार शाम 8 बजे जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 2666 है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MP में दिख रहा कोरोना पर नियंत्रण, रिकवरी रेट 71.1% और डबलिंग रेट 34 दिन हुआ


रविवार को इंदौर में 34,भोपाल में 50, उज्जैन में 15, नीमच में 10, ग्वालियर में 6, सागर और देवास में 5-5, बुरहानपुर में 3, मुरैना और बड़वानी मे 4-4 कोरोना मरीज सामने आए. कोरोना से मध्य प्रदेश में रविवार को 12 मौतें हुईं. इंदौर में 4, भोपाल में 3, बुरहानपुर-नीमच-देवास-सागर-गुना में 1-1 मौतें हुईं. मध्य प्रदेश में अब तक कोरोना से 459 लोगों ने दम तोड़ा है.


विजयवर्गीय की मांग- निरस्त हो इंदौर SDM और CSP का तबादला, कांग्रेस ने किया समर्थन 


राज्य में रविवार को 300 लोग कोरोना संक्रमण को मात देकर विभिन्न अस्पतालों से अपने घरों लौटे. मध्य प्रदेश मे अब तक 7677 लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में कोरोना रिकवरी रेट 71.1% पहुंच गया है, डबलिंग रेट भी 34 दिन हो गया है. कोरोना का संक्रमण मध्य प्रदेश के सभी 52 जिलों में अपनी दस्तक दे चुका है. 


WATCH LIVE TV