MP में दिख रहा कोरोना पर नियंत्रण, रिकवरी रेट 71.1% और डबलिंग रेट 34 दिन हुआ
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh695935

MP में दिख रहा कोरोना पर नियंत्रण, रिकवरी रेट 71.1% और डबलिंग रेट 34 दिन हुआ

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार शाम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा बैठक करते हुए.

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार शाम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों से चर्चा और कोरोना से जुड़े सारे आंकड़े लेने के बाद मीडिया को बताया कि मध्य प्रदेश में इस महामारी की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार हुआ है.

विजयवर्गीय की मांग- निरस्त हो इंदौर SDM और CSP का तबादला, कांग्रेस ने किया समर्थन

मध्य प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या में उल्लेखनीय कमी आई है
उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश ने कोरोना पर नियंत्रण के साथ मरीजों की संख्या में पूरे देश में आठवें स्थान पर आ गया है. प्रदेश के सभी कोरोना पैरामीटर्स में उल्लेखनीय सुधार हुआ है. एक्टिव प्रकरणों में एक दिन में 151 की कमी आई है तथा 300 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं. उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 2666 रह गई है.

मंत्री पद नहीं मिलने पर हरदीप सिंह ने की थी कांग्रेस से बगावत, अब BJP में बदले सुर 

कोरोना रिकवरी रेट के मामले में भारत में दूसरे स्थान पर मध्य प्रदेश
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि मध्य प्रदेश में कोरोना डबलिंग रेट बढ़कर 34.1 दिन तथा रिकवरी रेट 71.1 प्रतिशत पहुंच गया है. यह प्रदेश के लिए बहुत अच्छे संकेत हैं. रिकवरी रेट के मामले में मध्य प्रदेश भारत में दूसरे स्थान पर है. भारत की कोरोना रिकवरी रेट 50.6 प्रतिशत है. राजस्थान की कोरोना रिकवरी रेट सर्वाधिक 75.3 प्रतिशत है. गुजरात की 68.9, उत्तर प्रदेश की 60 तथा तमिलनाडु की 54.8 प्रतिशत है.

WATCH LIVE TV

Trending news