इस मंदिर में शादी से जुड़ी अड़चन होती है दूर, कुंवारे युवक युवतियां आते हैं विवाह की मन्नत मांगने
कई युवक युवतियों की शादी यहां मन्नत मांगने से पूरी हुई है. जिसके बाद हर साल विवाहित जोड़े दीपावली पर जोड़े से दीये रखने मंदिर पर आते है और अपने दाम्पत्य जीवन मे खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगते है.
चन्द्रशेखर सोलंकी/ रतलाम: प्राचीन लक्ष्मीनारायण मंदिर में दीपावली के दिन श्रद्धालुओं का तांता लगता है. यह मंदिर बहुत प्राचीन है और इसकी प्रतिमा भी बहुत अद्भुद है. प्रतिमा में गरुड़ जी पर बैठे विष्णु भगवान के हाथों में माँ लक्ष्मी विराजमान है और यह एक ही पत्थर पर तराशी गयी है.लेकिन इस मंदिर की एक और बड़ी प्रचलित मान्यता है जिसके कारण यहां दीपावली पर विशेष तौर पर जोड़े से श्रद्धालु दीये रखने आते है.
Deepotsav 2020: लाखों दीपों से जगमग हुई राम नगरी, देखें खूबसूरत तस्वीरें
दरअसल मान्यता है कि जिसकी भी शादी नहीं होती वह यहां भगवान की प्रतिमा पर दूल्हा दुल्हन के सिर पर शादी में बंधने वाला मोड़ भगवान को पहनाते है और शादी की मन्नत मानते है. जिससे कुंवारे युवक युवती जिनकी शादी किसी अड़चन से नहीं हों पा रही तो वह भी यहां मन्नत मांगने से हो जाती है.
दिवाली पर जोडे़ से आते है
कई युवक युवतियों की शादी यहां मन्नत मांगने से पूरी हुई है. जिसके बाद हर साल विवाहित जोड़े दीपावली पर जोड़े से दीये रखने मंदिर पर आते है और अपने दाम्पत्य जीवन मे खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगते है. ऐसे में यहां न सिर्फ जिले से बल्कि दूसरे जिलों से भी कुंवारे युवक युवती शादी की मन्नत मांगने आते है.
सभी की मन्नत पूरी होती है
लक्ष्मीनारायण मंदिर के पुजारी दीपक व्यास का कहना हैं कि पर कई श्रद्धालु जोड़े से आ रहे है और मंदिर पर दीये रख मन्नत पूरी होने का धन्यवाद देकर दाम्पत्य जीवन सुखी रखने का आशीर्वाद भगवान लक्ष्मीनारायण से ले रहे है. कई श्रद्धालु दूसरे राज्यों से भी आ रहे है. वहीं श्रद्धालु अनिल माली का कहना हैं कि उनकी शादी नहीं हो पा रही थी, मन्नत मांगने के बाद शादी हुई है जिसके बाद हम यहां दीया लगाने दिवाली के अवसर पा आए है.
ये भी पढ़ें : भिखारी पर दया दिखाकर पुलिस अफसरों ने दिए जूते-जैकेट, वो उनका बैचमैट निकला..!!
ये भी देखें : ऐसी दरगाह जहां हर साल हजारों दीये जलाकर मनाई जाती है दीपावली
WATCH LIVE TV