छत्तीसगढ़ में छापामार कार्रवाई 5वें दिन भी जारी, CM की उपसचिव सौम्या के घर दोबारा पहुंची IT टीम
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उप सचिव सौम्या चौरसिया के सूर्या विहार स्थित निवास पर छापे के लिए सेंट्रल आईटी की टीम शुक्रवार को पहुंची थी, लेकिन घर पर ताला लगा होने के कारण टीम को दो दिन तक इंतजार करना पड़ा.
हितेश शर्मा/दुर्ग: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उप सचिव सौम्या चौरसिया के सूर्या विहार स्थित निवास पर मंगलवार को एक फिर से सेंट्रल आईटी की टीम ने दबिश दी. आईटी टीम के करीब दर्जन भर अधिकारियों ने उपसचिव सौम्या चौरसिया के सामने मकान का सील खोला और आगे की कार्रवाई शुरू की.
दरअसल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उप सचिव सौम्या चौरसिया के सूर्या विहार स्थित निवास पर छापे के लिए सेंट्रल आईटी की टीम शुक्रवार को पहुंची थी, लेकिन घर पर ताला लगा होने के कारण टीम को दो दिन तक इंतजार करना पड़ा. शनिवार देर शाम आईटी टीम ने सौम्या चौरसिया के घर को सील कर दिया था. रविवार को सौम्या चौरसिया के पति अपने निवास पर पहुंचे और सीलिंग की कार्रवाई को गलत बताया था. इसके बाद आज सुबह सौम्या चौरसिया की मौजुदगी में आईटी टीम ने घर की सील खोला और जांच शुरू की है. फिलहाल सेंट्रल आईटी की टीम उपसचिव के घर पर मौजूद है.
CM बघेल ने सोनिया गांधी को दी छत्तीसगढ़ में जारी IT के छापों की जानकारी, बताया- संघीय ढांचे पर हमला
इस बीच सौम्या ने बताया कि रविवार को पति और सीए ने आईटी के अधिकारियों से संपर्क किया था. अधिकारियों ने कहा था कि वे सोमवार सुबह 8 बजे घर आकर सील तोड़ने की कार्रवाई करेंगे. जिस पर उन्होंने कहा था कि वह आईटी की कार्रवाई में सहयोग करेंगी. वह एक जिम्मेदार पद पर हैं और सभी तरह की जांच के लिए तैयार हैं.
हालांकि इस मामले में सौम्या चौरसिया के पति सौरभ मोदी ने बताया कि शनिवार सुबह उन्हें सीलिंग की कार्रवाई का पता चला था. पत्नी घर पर नहीं थी तो उन्होंने उनका पता लगाने रायपुर जाना बताया. जब रायपुर में सौम्या नहीं मिलीं तो वह रायपुर गेस्ट हाउस में ही रुक गए. शनिवार देर रात वापस तो सीलिंग की कार्रवाई का पता चला था.