भोपाल: इंडिया स्किल की ताजा रिपोर्ट में मध्यप्रदेश फिर फिसड्डी साबित हुआ है. हाल में आयी इस रिपोर्ट में रोजगार और छात्रों की काबिलियत के पैमाने पर प्रदेश टॅाप 10 राज्यों में जगह भी नही बना पाया है. वही नौकरियों में मिलने वाले मौकों के मामले में भी प्रदेश बहुत पीछे है.यह तथ्य काफी चिंतित करने वाले है क्योंकि कौशल विकास की तमाम योजनाओं के बाद भी युवा टैलेंट के मामले में टॅाप 10 में भी नहीं आते.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्वालियर-चम्बल की 16 सीटों पर आज से नामांकन शुरू, पहली बार देखने मिलेगा यह बदलाव


बता दें कि यह रिपोर्ट वी बाक्स नामक संस्था ने अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, भारतीय विश्वविद्यालय संघ और यूनाइटेड नेशन डेवलपमेंट प्रोग्राम के साथ मिलकर देशभर के तीन लाख छात्रों के सर्वे कर तैयार की गई है.


प्रदेश का कोई शहर नही 
 देश के सर्वाधिक 10 शहरों में भी प्रदेश के शहर नदारद है.  मुंबई, हैदराबाद, पुणे, नई दिल्ली, बंगलुरू, चैन्नई, मंगलोर, विशाखापट्टनम, लखनऊ और कोयंबटूर टॉप 10 शहरों में शामिल है. काबिलियत के पैमाने पर भी एमपी के छात्र टॉप-10 राज्यों में नहीं है. यह रिपोर्ट प्रदेश सरकार की शिक्षा व्यवस्था और कौशल विकास योजनाओं की पोल खोल रहे है.


रोजगार देने में आगे यह राज्य
देश में सर्वाधिक रोज़गार देने के मामले में दिल्ली, राजस्थान, यूपी, गुजरात, महाराष्ट्र, तेलंगाना, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडू टॅाप 10 राज्यों में शामिल है.


बिलासपुर हाईकोर्ट ने CGPSC मेंस की परीक्षा पर लगाई रोक, 18 को होना था एग्जाम


कौशल उपलब्धता में यह राज्य आगे
इंडिया स्किल की ताजा रिपोर्ट में सिर्फ टॅाप 10 राज्यों के बारे में ही बताया गया है. रिपोर्ट के बिजनेस कम्युनिकेशन में तेलंगाना, राजस्थान और दिल्ली आगे है. कंप्यूटर स्किल में पश्चिम बंगाल, राजस्थान और दिल्ली ने टॅाप तीन में जगह बनाई है. न्यूमेरिकल में तेलंगाना, राजस्थान और महाराष्ट्र आगे है. वही क्रिटिकल थिंकिंग के मामले में टॅाप तीन राज्य राजस्थान, तेलंगाना और दिल्ली है.


WATCH LIVE TV