मध्यप्रदेश की सभी 28 सीटों पर आज से नामांकन शुरू, पहली बार देखने को मिलेगा यह बदलाव
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh762401

मध्यप्रदेश की सभी 28 सीटों पर आज से नामांकन शुरू, पहली बार देखने को मिलेगा यह बदलाव

नामांकन के दौरान ज्यादा भीड़ न हो, इसलिए नामांकन, शपथ-पत्र व पैसा जमा करने की सुविधा ऑनलाइन भी कर भी दी गई है. उम्मीदवार के साथ नामांकन भरते समय अधिकतम दो लोग ही प्रवेश कर सकेंगे.

 

सांकेतिक तस्वीर.

भोपाल: मध्यप्रदेश की सभी 28 सीटों के नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार से होगी शुरू होगी. इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. कल दूसरा शनिवार 10 अक्टूबर व 11 अक्टूबर रविवार को अवकाश रहेगा. इस कारण उम्मीदवारों को नामांकन भरने के लिए 16 अक्टूबर तक सिर्फ छह दिन मिलेंगे.

बिलासपुर हाईकोर्ट ने CGPSC मेंस की परीक्षा पर लगाई रोक, 18 को होना था एग्जाम

ऑनलाइन की सुविधा
नामांकन के दौरान कोरोना संक्रमण का भी ध्यान रखा जा रहा है. नामांकन के दौरान ज्यादा भीड़ न हो, इसलिए नामांकन, शपथ-पत्र व पैसा जमा करने की सुविधा ऑनलाइन भी कर भी दी गई है. 

अधिकतम दो लोग रहेंगे
उम्मीदवार के साथ नामांकन भरते समय अधिकतम दो लोग ही प्रवेश कर सकेंगे. उनके वाहनों की संख्या भी दो तय कर दी गई है. उम्मीदवार के पास सुबह 11 बजे से 3 बजे तक नामांकन भरने का समय रहेगा.  

फीका होगा सब्जी का स्वाद, दाल का तड़का पड़ेगा महंगा, क्या अब बढ़ने वाले हैं प्याज के भाव?

नामांकन में देना होगा ब्यौरा
-प्रत्याशी के नाम निर्देशन पत्र में अगर कोई कॉलम खाली रहता है तो नामांकन निरस्त हो सकता है.
- प्रत्याशी के शपथ पत्र में खुद व आश्रितों की चल अचल संपत्ति की जानकारी देनी होगी. 
- प्रत्याशी के आपराधिक प्रकरण मामलों का ब्यौरा शपथ पत्र में देना होगा. 

WATCH LIVE TV

Trending news