इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में कोरोना वायरस का संक्रमण विकराल स्वरूप लेता जा रहा  मंगलवार को इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नए केस सामने आए हैं. एमजीएम मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब में कोरोना की जांच के लिए बड़ी संख्या में सैंपल पहुंचने के बाद जांच के लिए रविवार को 40 सैंपल भोपाल एम्स भेजे गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एमजीएम मेडिकल कॉलेज में भी 70 सैंपल की जांच की गई. सीएमएचओ के अनुसार, इंदौर से भोपाल भेजे गए सैंपल में 17 पॉजिटिव आए हैं. इस तरह इंदाैर में कोरोना पॉजिटिव केस का आंकड़ा उज्जैन के 5 मरीजों को मिलाकर 49 पहुंच गया है. वहीं, मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 64 हो गई है.


Corona के कहर से किसान होंगे जागरुक, SMS के जरिए भेजी जाएगी बचाव की जानकारी


सोमवार देर रात 49 साल की एक महिला की मौत के साथ ही मध्य प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 5 हो गया है.बीते सोमवार को कोरोना ने दो लोगों की जान ले ली. चंदन नगर निवासी 49 वर्षीय महिला और एमआर-9 की राजकुमार कॉलोनी के 41 साल के व्यक्ति की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई थी. दोनों ही एमआर टीबी अस्पताल में भर्ती थे.


इंदौर शहर में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब तक 3 और उज्जैन में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2 हाे गई है. इंदौर में अभी 44, उज्जैन में 5, जबलपुर में 8, भोपाल में 3, ग्वालियर और शिवपुरी में 2-2 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. 


WATCH LIVE TV