अस्पताल में शव को कुतर दिए थे चूहे, अब डॉक्टरों का माफी मांगते वीडियो हो रहा वायरल
मृतक के बेटे डॉक्टर से कह रहे है कि लाखों रुपये लेने के बावजूद शव को चूंहे कैसे खा गए. तो वहीं डॉक्टर बार-बार कह रहे हैं कि हमसे गलती हो गई है, मैं आपसे माफी मांगता हूं.
इंदौरः इंदौर के अस्पताल प्रबंधन द्वारा की गई गलती के बाद उनका माफी मांगने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. शहर के यूनिक अस्पताल के मॉर्चुरी में रखे शव को चूहे कुतर गए थे. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया था. यहां तक कि इंदौर कलेक्टर ने मामले में जांच करने के निर्देश तक दिए हैं. वायरल वीडियो में अस्पताल प्रबंधन परिजनों से माफी मांगता दिखाई दे रहा है. इसें डॉक्टर और स्टाफ नर्स भी शामिल हैं.
इंदौर में फिर अस्पताल की बड़ी लापरवाही, शव को कुतर गए चूहे, प्रबंधन बोला-गलती हो गई
डॉक्टर बोल रहे पैसे वापस ले लो, लेकिन माफ कर दो
वायरल वीडियो में मृतक के बेटे और अस्पताल के एक डॉक्टर दिखाई दे रहे हैं. मृतक के बेटे डॉक्टर से कह रहे है कि लाखों रुपये लेने के बावजूद शव को चूहे कैसे खा गए? तो वहीं डॉक्टर बार-बार कहते दिख रहे हैं कि हमसे गलती हो गई है. मैं आपसे माफी मांगता हूं. इतना ही नहीं डॉक्टर यहां तक कह रहे हैं कि हम आपको पूरे पैसे वापस कर देंगे, बस आप हमें माफ कर दीजिए. जिस पर परिजन कह रहे हैं कि अब डिविजनल लेवल के अधिकारी ही आपसे बात करेंगे.
एमवाय अस्पताल में नर कंकाल के बाद अब मिला 3 माह के बच्चे का शव
एक महीने में तीन बार आ चुका है लापरवाही का मामला
इंदौर जिले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का ये तीसरा मामला सामने आया था. इससे पहले इंदौर का एमवाय अस्पताल प्रबंधन शव को मॉर्चुरी में रख कर भूल गया था. जिससे शव कंकाल में तब्दील हो गया था. तो वहीं इस मामले के कुछ दिन बाद ही अस्पताल प्रबंधन एक बच्चे के शव को फ्रीजर में रख कर भूल गया था. जिस पर मानव अधिकार आयोग ने सख्ती दिखाते हुए जवाब मांगा था. यहां तक इंदौर कमिश्नर ने कार्रवाई करते हुए जांच के लिए टीम गठित कर दी है.
WATCH LIVE TV