वैभव शर्मा/इंदौर: इंदौर में एक तरफ सरकार जहां एंटी माफिया अभियान चलाकर गुंडों और बदमाशों की आर्थिक कमर तोड़ रही है. वहीं, इंदौर संभाग के IG योगेश देशमुख ने अपराधियों को सुधारने के लिए एक नए और अनोखे अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के जरिए हर इलाके के बदमाश को रविवार के दिन संबंधित थाने में आकर हाजिरी दर्ज करानी पड़ रही है. इस दौरान खुद से थाने आने वाले बदमाशों को स्वास्थ्य लाभ के लिए योग कराया जा रहा है. वहीं, जो बदमाश थाने नहीं आ रहे हैं, उन्हें पुलिस घर से उठाकर जुलूस निकाल रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मास्क से मसखरी महंगीः पुलिस को देख रोड पर लेट गया, एक युवक को जवान ने उठाकर गाड़ी में बैठा दिया


रावजी बाजार थाने से हुई अभियान की शुरुआत
पुलिस ने इस अनोखे अभियान की शुरुआत रावजी बाजार से की. इस दौरान रावजी थाना क्षेत्र के गुंडों को बुलाया गया और उन्हें सुधरने की समझाइश देकर व्यायाम कराया गया. पुलिस का यह अनोखा अभियान देखकर थाने के पास से गुजर रहे लोभ भी अचंभित हो गए. कई लोग तो यह सोचने लगे की पुलिस थाने में कैंप लगाकर योग करा रही है. 


हाथरस कांड: चारों आरोपियों का होगा नॉर्को टेस्ट, CBI ले गई गुजरात  


नहीं सुधरने वाले बदमाशों पर होगी कार्रवाई
इंदौर ASP राजेश व्यास ने बताया कि पुलिस की तरफ से बदमाशों को सुधरने के लिए मौका दिया जा रहा है. इसके बाद भी नहीं सुधरने वाले बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने के अलावा उनके घरों को भी तोड़ा जाएगा.


ये भी देखें- 


VIDEO: दो पैर वाले देसी डॉग को लंदन के शख्स ने लिया गोद, इलाज के लिए 18 नवंबर को जाएगा समंदर पार​


Alert: इंटरनेट से मिला फेक कस्टमर केयर नंबर, फोन किया तो कट गए 1 लाख रुपए!​


परंपराः यहां गोबर में फेंके जाते हैं बच्चे ताकि हेल्दी रहें, डॉक्टर दे रहे हैं चेतावनी​


Video: इंदौर पुलिस की दादागिरी, पहले चोरी फिर सीना जोरी


Watch Live TV-