madhya pradesh news-इंदौर में दो बीजेपी पार्षदों में चल रहा विवाद खत्म होने की वजह लगातार बढ़ता जा रहा है. इस विवाद की जानकारी सीएम, प्रदेश अध्यक्ष तक को दी गई है. अब दोनों ही नेताओं के बीच जिस बात को लेकर विवाद शुरू हुआ उसका ऑडियो अब सामने आया है. दावा किया जा रहा है कि 'संगठन-वंगठन चूल्हे में गया' कहने वाला व्यक्ति बीजेपी पार्षद और एमआईसी सदस्य जीतू यादव हैं. जबकि दूसरी आवाज पार्षद कमलेश कालरा की बताई जा रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज़ी मीडिया इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है. 


वायरल ऑडियो


  •  

  • कमलेश कालरा-हैलो

  • जीतू यादव-हैलो, यह मेरा नाम कैसे लिया आपने

  • जीतू यादव-यह रिकॉर्डिंग जो मैं सुन रहा हूं

  • कमलेश कालरा- कौन सी?

  • जीतू यादव-यह कोई यतेंद्र वाली

  • कमलेश कालरा-अरे आपके नाम से चमका रहा था मेरे को

  • जीतू यादव-नहीं तो मेरा नाम किल लैंग्वेज में ले रहे हैं, अपन है कहां अभी

  • कमलेश कालरा-अरे भैय्या, मैं तो घर पर ही हूं. आप और हम एक ही संगठन के है, तो उस हिसाब से ही मैंने बोला था.

  • जीतू यादव-संगठन-वंगठन गया चूल्हे में. संगठन अपनी जगह है और मैं अपनी जगह. मेरा नाम कैसे लिया अपन ने

  • कमलेश कालरा-अरे उसने चमकाया मेरे को

  • जीतू यादव-अरे उसने कुछ बोला तो किसी का भी नाम लेगा क्या

  • कमलेश कालरा-अरे आपका ही नाम लिया ना उसका

  • जीतू यादव-कालरा जी, मेरे से आकर मिल लेना सुबह, अगर मैं आ गया ना वहां

  • कमलेश कालरा- अरे दादा, आप क्यों नाराज हो रहे हो यार

  • जीतू यादव- अरे मेरा नाम किस लैंग्वेज में ले रहे हैं, औकात है मेरे से ऐसे बात करने की

  • कमलेश कालरा-अरे यार ऐसे-कैसे बात कर रहे हो आप

  • जीतू यादव-जीतू यादव के ऑफिस पर आ जाओगे

  • कमलेश कालरा-आप तो यार गलत बात कर रहे हो

  • जीतू यादव-तू रुक जा, मैं वहीं आकर बात करता हूं


कालरा ने लगाया आरोप
बीजेपी पार्षद कमलेश कालरा ने एमआईसी सदस्य जीतू यादव पर हमले का आरोप लगाया है. कमलेश कालरा के बेटे दीपेश कालरा की शिकायत पर 30 से 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. वहीं कालरा ने इंदौर पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर जीतू यादव पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. कमलेश कालरा ने जीतू यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर कार्रवाई नहीं होती है, तो वे अपने परिवार के साथ आत्महत्या करने पर मजबूर होंगे.


'अपना पक्ष रखूंगा'
वहीं जीतू यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे मीडिया के माध्यम से पता चला है कि मेरे आदमियों ने जाकर कमलेश कालरा के घर पर हमला किया. मेरे लोग उनके यहां नहीं गए, ऐसे में कमलेश कालरा ये आरोप मुझ पर क्यों लगा रहे हैं. ये मुझे नहीं पता. मुझे वायरल हो रहे एक ऑडियो की जानकारी है. जिसमें कालरा जी आपा खोकर नगर निगम के एक कर्मचारी के लिए अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने मुझ पर आरोप लगाए हैं. उसके बारे में संगठन के सामने अपना पक्ष रंखूगा. हम एक ही संगठन के हैं, इसलिए मिल बैठकर समस्या का हल निकाल लेंगे


क्या बोले नगर अध्यक्ष
बीजेपी नगर अध्यक्ष कमलेश कालरा के घर में घुसकर कुछ लोगों ने अमानवीय कृत्य किया है. उनके बेटे और परिजन के साथ मारपीट हुई है. सिंधी समाज के लोग आए थे, निश्चित ही यह दुर्भाग्य पूर्ण घटना है. पूरा मामला सीएम, संगठन अध्यक्ष और मंत्री की जानकारी में है. हमने नोटिस भी जारी किए हैं. दोनों से ही उनका पक्ष जानने की कोशिश करेंगे. 


यह भी पढ़े-पहले बाल खींचे, फिर जड़ दिए थप्पड़, अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम से की मारपीट, महिलाओं ने चलाए लात-घूंसे


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!