पहले बाल खींचे, फिर जड़ दिए थप्पड़, अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम से की मारपीट, महिलाओं ने चलाए लात-घूंसे
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2592379

पहले बाल खींचे, फिर जड़ दिए थप्पड़, अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम से की मारपीट, महिलाओं ने चलाए लात-घूंसे

mp news-भोपाल में अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम के अतिक्रमण कर्मचारियों के महिलाओं ने थप्पड़ जड़ दिए. महिलाकर्मियों को थप्पड़ मारने का वीडियो वायल हो रहा है. 

 

पहले बाल खींचे, फिर जड़ दिए थप्पड़, अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम से की मारपीट, महिलाओं ने चलाए लात-घूंसे

madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के भोपाल में महिलाकर्मियों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. सड़क पर अतिक्रमण कर लगाए गए सब्जी के ठेले हटाने पहुंचे नगर निगम के अमले पर अतिक्रमणकारियों ने हमला कर दिया. इस टीम में शामिल महिला कर्मचारी के बाल खींचे और थप्पड़ जड़ दिए गए. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जो वायरल हो रहा है. 

घटना मंगलवार शाम करीब 5 बजे बागसेवनिया में राजाभोज चौराहे के पास की है.

क्या है मामला
मंगलवार शाम नगर निमग के अतिक्रमण कर्मचारी कब्जा कर लगाए गए ठेटे हटाने पहुंचे थे. इसी दौरान कब्जाधारियों में शामिल महिलाओं ने वहां मौजूद महिला कर्मचारियों के बाल खींचे और थप्पड़ बरसा दिए. वहां मौजूद पुलिस और लोगों ने महिला कर्मचारियों को छुटाकर मामला शांत कराया. 

पहले दिया था आवेदन
निगम के अतिक्रमण अमले की ओर से कार्रवाई के लिए आवेदन भी बागसेवनिया थाने में दिया गया था. विवाद की आशंका को देखते हुए महिला कर्मचारियों के साथ ही पुलिस भी बुलाई गई थी. लेकिन जब ठेलों के जब्त करने की कार्रवाई शुरू की गई तो अतिक्रमणकारी महिलाओं ने हाथापाई शुरू कर दी. इसके बाद महिला कर्मचारियों से मारपीट भी की गई. 

मामला हुआ दर्ज 
इस मारपीट की घटना के बाद कर्मचारियों की तरफ से थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. अतिक्रमण अधिकारी प्रीतेश गर्ग ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान कुछ महिलाओं ने हमारी महिला कर्मचारी के साथ मारपीट करने की. इसकी लिखित शिकायत बागसेवनिया ​थाने में की गई है.

यह भी पढ़े-युवक ने लाखों रुपए खर्च कर की शादी, फिर भी नहीं मना पाया सुहागरात, धोखा दे गई दुल्हन

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news