MP News: इंदौर में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के अपमान का मामला अब गंभीर मोड़ पर पहुंच गया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा एक विरोध प्रदर्शन के दौरान बाबा साहब की तस्वीर को घुटने पर रखकर लिखने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद राजनीतिक विवाद बढ़ गया है. इस घटना को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर आरोप लगाए हैं, जबकि विपक्षी दलों ने इसे अंबेडकर के अपमान के रूप में देखा है. भाजपा नेताओं ने इसका विरोध करते हुए इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एमआईसी मेंबर मनीष शर्मा इस मुद्दे को लेकर संयोगितागंज थाने पहुंचे और कांग्रेस नेता जीतू पटवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की मांग की. उनका कहना था कि इस तरह की घटना से बाबा साहब का अपमान हुआ है और इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. इंदौर में इस मामले को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. भाजपा और कांग्रेस के बीच तीखी बयानबाजी हो रही है और इस मामले पर दोनों पक्षों की ओर से आरोप-प्रत्यारोप जारी हैं.


क्या है मामला?
इंदौर में सोमवार को कांग्रेस बाबा साहब के अपमान के मुद्दे पर प्रदर्शन कर रही थी. इस दौरान पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने बाबा साहब की तस्वीर पैर पर उल्टी कर उसी पर लिखने लगे. यह घटना कैमरे में कैद हो गया. पटवारी से यह शायद अनजाने में हुआ हो, लेकिन कई लोगों ने इस घटना आपत्ति जताई. हालांकि ऐसा करते देख किसी ने उन्हें टोका तब जाकर उन्होने तस्वीर को सीधा किया था. इस दौरान पटवारी कह रहे थे कि बाबा साहब का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान.   


अमित शाह ने की थी टिप्पणी 
बाबा साहब पर अपमान का मुद्दे उस वक्त शुरू हुआ, जब संसद में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि "अभी एक फैशन हो गया है अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता.' शाह के बयान को लेकर कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी पार्टियों ने सरकार पर हमला साथ रहे हैं. कांग्रेस राज्यों में प्रदर्शन हो रही है.  


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!