इंदौर के पार्थ ने KBC में सुनाई रामायण की कथा, सुनकर अमिताभ बच्चन भी हो गए भावुक
Indore Boy Parth Upadhyay: इंदौर के छात्र पार्थ उपाध्याय ने `कौन बनेगा करोड़पति` शो में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने रामायण का पाठ भी सुनाया.
Kon Banega Carorepati: इंदौर शहर के छात्र पार्थ उपाध्याय टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' की हॉट शीट पर पहुंचे. जहां उन्होंने 25 लाख पाइंट जीते. इस दौरान उन्होंने अमिताभ बच्चन को 'रामायण' का पाठ भी सुनाया. पार्थ 9वीं क्लास में पढ़ते हैं और इंदौर के महावीर नगर में रहते हैं. उनके सवालों के जवाब सुनकर अमिताभ बच्चन ने भी जमकर उनकी तारीफ की. रामायण के अलावा पार्थ ने रामधारी सिंह दिनकर की कविता भी सुनाई.
इंदौर के पार्थ ने सुनाया रामायण का पाठ
इंदौर के पार्थ ने केबीसी में रामायण का पाठ सुनाकर सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा, उन्होंने रामायण के सुंदरकांड के साथ-साथ युद्ध का वर्णन सुनाया. खास बात यह रही कि जब पार्थ ने रामायण का पाठ सुनाया तो उन्होंने अपने जूते उतार लिए, उनकी यह पार्थ ऑडियंस को भी सबसे ज्यादा प्रभावित कर कर गई. इस दौरान उनके और अमिताभ बच्चन के बीच बहुत सारी बातें हुई. अब इंदौर में पार्थ की जमकर तारीफ हो रही है.
ये भी पढ़ेःं MP के इस जगह पर लगता है भूतों का मेला, नजारा देखकर कांप जाएगी रूह
पार्थ ने रामधारी सिंह दिनकर की कविता भी सुनाई
इस दौरान पार्थ उपाध्याय ने अमिताभ बच्चन को उनके पिता हरिवंश राय बच्चन के दोस्त और कवि रामधारी सिंह दिनकर की कविता भी सुनाई. पार्थ ने 'वीर रस की रश्मी रथी' का पाठ सुनाया वो भी बिना किसी गलती के. उनकी इस कला को देखकर अमिताभ और सभी दर्शक भी बच्चे के फैन हो गए. यह देखकर अमिताभ बच्चन ने कहा, "मैं आपको बता दूं कि दिनकर जी और बाबूजी करीबी दोस्त थे और वे अक्सर एक साथ समय बिताते थे और एक-दूसरे से मिलते थे, वह हमारे घर भी आते थे. जिस तरह से आपने बात की, यह बिल्कुल उसी ऊर्जा के साथ सुनाया है आपने. हां, उनकी आवाज थोड़ी गहरी थी, लेकिन आपने जिस उच्चारण और आवाज का समायोजन किया वह वास्तव में उल्लेखनीय है. इस शो में पार्थ ने 25 लाख रुपयों की राशि जिती. यह राशि पार्थ के 18 साल के होते ही अकाउंट में पैसों के रूप में ट्रांसफर हो जाएगी.
इंदौर में MythoKing के नाम से फेमस है पार्थ
पार्थ के पिता अमित उपाध्याय ने कहा कि बेटे का KBC के लिए सिलेक्ट होना हमारे लिए दोहरी खुशी थी. अपने बेटे को अमिताभ के सामने हॉट सीट पर बैठे देखना हमारे लिए कभी न भूलने जैसा है और हमारे लिए गर्व की बात है. खास बात यह है कि पार्थ इंदौर में MythoKing के नाम से फेमस है. उनके पिता का कहना है कि पार्थ को ऐतिहासिक और पौराणिक कथाओं की गहरी जानकारी है, पार्थ को रामायण, महाभारत के अलावा कविताओं में भी गहरी रुचि है. पार्थ को काफी अलग अलग किताबें पढ़ने का भी शौक है.
ये भी पढ़ेंः बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन आए थे गुरू नानक देव, इस जगह किया था गुरूवाणी का प्रचार
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!