देशभर में उभरा इंदौरः इंटरनेशनल क्लीन एयर कैटालिस्ट प्रोग्राम के लिए हुआ चयन, विदेशी कंपनियां करेंगी रिसर्च
International Clean Air Catalyst Program: कार्यक्रम के पहले चरण में शहर में सोर्स अवेयरनेस स्टडी के लिए 1.20 करोड़ रुपए की लागत से मॉनिटरिंग मशीनों को स्थापित किया जाएगा
अंशुल मुकाती/इंदौरः International Clean Air Catalyst Program: अंतरराष्ट्रीय क्लीन एयर कैटालिस्ट प्रोग्राम के लिए देशभर के बड़े शहरों में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर का चयन हुआ है. कार्यक्रम के लिए चुने जाने के बाद अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं इंदौर आकर हवा की शुद्धता (Air Quality of Indore) बढ़ाने के लिए न सिर्फ रिसर्च करेंगी, बल्कि करोड़ों रुपए का इन्वेस्टमेंट भी करेंगी.
इन संस्थाओं के सहयोग से शुरू होगा कार्यक्रम
यूएसआईडी (USID) व अन्य मुख्य पार्टनर अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं जिनमें ईडीएफ (EDF) व डब्ल्यूआरआई (WRI) के साथ से भारत में क्लीन एयर कैटालिस्ट प्रोग्राम की शुरुआत हो रही है. इस काम के लिए देशभर में केवल इंदौर का नाम चुना गया. नगर पालिका निगम व मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहयोग से शहर में स्वच्छ व शुद्ध हवा के लिए परियोजना का संचालन 5 सालों तक किया जाएगा.
इस काम के लिए निगम आयुक्त ने कार्यक्रम के संचालन व रूपरेखा पर क्लीन एयर कैटालिस्ट टीम के साथ चर्चा की. उन्होंने सोर्स अवेयरनेस स्टडी और अन्य इंटरवेंशन की योजना भी बना ली है.
यह भी पढ़ेंः-International Friendship Day 2021: जानिए कब मनाया जाएगा फ्रेंडशिप डे, इतिहास और महत्त्व
इन मुद्दों पर भी होगा काम
प्रोजेक्ट में हवा की शुद्धता के बाद स्वास्थ्य, जलवायु परिवर्तन व जेंडर इक्वालिटी जैसे मुद्दों पर भी काम होगा. कार्यक्रम के पहले चरण में शहर में सोर्स अवेयरनेस स्टडी के लिए 1.20 करोड़ रुपए की लागत से मॉनिटरिंग मशीनों को स्थापित किया जाएगा. मशीनें लगाने की जगह को लेकर मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों से चर्चा होगी, फिर ही निर्णय लिया जाएगा. बताया जा रहा है कि प्रोजेक्ट को सफल बनाने के लिए अगले स्टेज पर अन्य इंटरनेशनल संस्थाओं को भी शामिल किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः- MP में अर्धनग्न होकर विरोध! 70 हजार पंचायत कर्मी कर रहे प्रदर्शन, मंत्री के घर दर्ज कराई शिकायत
WATCH LIVE TV