करीब 2 महीने बाद अनलॉक होगा इंदौर, जानिए क्या खुलेगा और अब भी क्या रहेगा बंद?
इंदौर के लोगों को प्रशासन ने राहत दे दी. कल यानी सोमवार से जिले में लॉकडाउन में कुछ ढील दी गई है. नए आदेश के अनुसार किराना, ग्रॉसरी की दुकानें हफ्ते में 5 दिन खुल खुलेंगी. यानी सोमवार से शुक्रवार शाम तक. दूध भी अब हफ्ते में 6 दिन मिलेगा.
अंशुल मुकाती/इंदौर: इंदौर के लोगों को प्रशासन ने राहत दे दी. कल यानी सोमवार से जिले में लॉकडाउन में कुछ ढील दी गई है. नए आदेश के अनुसार किराना, ग्रॉसरी की दुकानें हफ्ते में 5 दिन खुल खुलेंगी. यानी सोमवार से शुक्रवार शाम तक. दूध भी अब हफ्ते में 6 दिन मिलेगा. इसका समय सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक निर्धारित किया गया है. इंदौर करीब 55 दिन बाद अनलॉक हो रहा है. शहर में कोरोना के केस भी कम हो गए हैं.
जिले में किराना दुकानों के खुलने का समय सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक रहेग. इसके अलावा नाइट कर्फ्यू का समय भी बढ़ाया गया है. अब इंदौर में रात में 11:30 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. जबकि शुक्रवार को रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक वीकेंड लॉकडाउन रहेगा.
Order 2600 2601 Hbtv News by dadan vishwakarma on Scribd