बाथरूम में ब्रश कर रहा था पति, पीछे से आई पत्नी और कर दिया एसिड अटैक, जानें पूरी कहानी
mp news-इंदौर में एक व्यक्ति पर उसकी ही पत्नी ने एसिड अटैक कर दिया. पत्नी ने पीछे आकर उसके चेहरे पर एसिड डाल दिया और दरवाजा बंद कर फरार हो गई.
madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के इंदौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी ने अपने ही पति पर एसिड अटैक कर दिया. एसिड के हमले से पति का चेहरा बुरी तरह से झुलस गया, हमले के बाद पत्नी मौके से फरार हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों में लंबे समय से विवाद चल रहा था. इसके बावजूद दोनों साथ में रह रहे थे.
पुलिस घटना के बाद फरार हुई पत्नी की तलाश में जुट गई है.
क्या है मामला
मामला शहर के चंदन नगर इलाके का है जहां सुबह करीब 7 बजे मुकेश सुरागे पर उसकी पत्नी ने एसिड फैंक दिया. बताया जा रहा है कि मुकेश बाथरूम में था, तभी पत्नी ने पीछे से आकर उसके चेहर पर एसिड डाल दिया और घर का दरवाजा बाहर से बंद कर फरार हो गई. जलन होने पर पति ने मदद के लिए आवाज लगाई. घटना के बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे एमवाय अस्पताल रेफर किया गया.
6 साल से चल रहा विवाद
जानकारी के अनुसार, मुकेश और उसकी पत्नी के बीच पिछले 6 साल से अनबन चल रही थी, लेकिन इसके बावजूद दोनों साथ रह रहे थे. उनके चार बच्चे भी हैं, जो उनके साथ रहते हैं. मुकेश मजदूरी करता है. उसने बताया कि वह और उसकी पत्नी अलग-अलग सोते हैं. रविवार रात दोनों का किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. सुबह जब वह बाथरूम में ब्रश कर रहा था, तभी पीछे से पत्नी ने आकर चेहरे पर एसिड डाल दिया.
जांच में जुटी पुलिस
इस एसिड अटैक से मुकेश का चेहरा बुरी तरह से झुलस गया. पुलिस का कहना है कि घटना के समय चारों बच्चे घर पर ही मौजूद थे. पत्नी वारदात के बाद मौके से फरार हो गई, फिलहास आरोपी पत्नी निर्मला की तलाश की जा रही है.