CM मोहन का बड़ा ऐलान; भोपाल के बाद इंदौर में भी हट सकता है BRTS रूट, ये है वजह
MP News: सीएम मोहन यादव ने आज मीडिया से बात करते हुए बड़ा ऐलान किया है, उन्होंने कहा कि जल्द ही इंदौर में भी BRTS रूट हट सकता है, इसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
MP News: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने एक बड़ा ऐलान किया है. इंदौर एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि भोपाल की तरह इंदौर में भी जल्द बीआरटीएस रूट हट सकता है. उन्होंने कहा कि हमें इस रूट को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही है, इसकी वजह से लोगों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा सीएम ने झारखंड और महाराष्ट्र के चुनाव को लेकर कहा कि वहां का माहौल भाजपा के पक्ष में है.
सीएम ने दिया बयान
इसके अलावा मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि झारखंड और महाराष्ट्र पूरे देश के अंदर बीजेपी के पक्ष में माहौल बना हुआ है. यही कारण है कि अनुमान भी है और दिख रहा है कि महाराष्ट्र में भी एक बार फिर भाजपा की सरकार बन रही है और झारखंड में भी बीजेपी जीत रही है.
साथ ही साथ उन्होने कहा कि मध्य प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए जहां भी जाना पड़े हम जाते हैं गुजरात हमसे कई मामलों में आगे है कई सारी नीतियां उनकी अच्छी है उन नीतियों को जानने के लिए नाम अधिकारियों के साथ गए थे.
निवेश में बढ़ावा
मध्य प्रदेश की मोहन सरकार प्रदेश में औद्योगिक विकास एवं निवेश के लिए बड़ी तैयारियां कर रही है. इसके लिए सीएम मोहन यादव ने अधिकारियों को प्रदेश में उद्योग और निवेश में बढ़ावा देने के लिए कई अहम निर्देश दिए हैं. इस वर्ष प्रदेश में हो रही औद्योगिक विकास गतिविधियों से इसके नतीजे मिलने लगेंगे और अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेंगे. इसके लिए मोहन यादव सरकार साल साल 2025 को उद्योग वर्ष के रूप में मनाएगी.
प्रदेश में विदेशी निवेश को बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव 24 से 29 नवंबर तक जर्मनी और यूके के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे यूके के लंदन, बर्मिंघम और जर्मनी के म्यूनिख और स्टटगार्ट का दौरा करेंगे. जर्मनी और यूके में इन्वेस्ट एमपी इंटरेक्टिव सेशन का आयोजन किया जाएगा. सीएम मोहन यादव दोनों देशों की यात्रा के दौरान यूके में उद्योग जगत के 120 और जर्मनी में 80 दिग्गजों से मध्य प्रदेश में निवेश संबंधी चर्चा करेंगे.
ये भी पढ़ें: इंदौर के बाद उज्जैन को मिला स्वच्छता में अवॉर्ड, विक्रम उद्योगपुरी बना देश का सबसे स्वच्छ औद्योगिक पार्क
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!