Pithampur Toxic Waste News: भोपाल की यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के जहरीले कचरे का निष्पादन पीथमपुर में अबी नहीं होगा. शनिवार को इस मामले में सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. पीथमपुर में स्थानीय लोगों से चर्चा करने और उन्हें संतुष्ट करने के बाद ही जहरीले कचरे का निष्पादन शुरू होगा. सरकार निष्पादन के लिए  हाई कोर्ट से और समय मांगेगी. आज सुबह पीथमपुर में कचरा जलाने वाली कंपनी पर पथराव कर दिया गया था. हालांकि कुछ ही देर में सभी को खदेड़ दिया गया. स्थिति को नियंत्रण में ले लिया गया. पुलिस ने पास के रिहायशी इलाकों में तलाशी शुरू कर दी है. जहां यूनियन कार्बाइड का कचरा जलाया जाना था वहां भी भारी पुलिस बल की तैनाती बेरीकेटिंग के साथ कर दी गई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताया जा रहा है कि आसपास के बस्ती के कुछ महिलाएं युवक थे, जिन्होंने पथराव किया था. फिलहाल पुलिस ने पथराव करने वालो को खदेड़ा है और साथी नियंत्रण में है. भोपाल यूनियन कार्बाइड का कचरा पीथमपुर में डंप करने को लेकर जबलपुर हाईकोर्ट में याचिकादायर की गई है. नागरिक उपभोक्ता फोरम की ओर से याचिका लगाई गई है, जिसमें सरकार से जानकारी मांगी गई है कि उन्होंने किस रिपोर्ट के आधार पर पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड का कचरा डंप किए जाने का फैसला लिया है. यदि इसमें कोई जांच की गई है तो गवर्नमेंट इसको सार्वजनिक करें. 


याचिका में मांगा गया सरकार से जवाब
मामले को लेकर नागरिक उपभोक्ता फोरम के द्वारा याचिका दायर की गई है जिसमें कहा गया है कि खतरनाक अपशिष्ट अधिनियम 2016 के अंतर्गत कचरे का सुरक्षित रूप से प्रबंध करना शामिल है. इसी को लेकर याचिका में कहा गया है कि सरकार ने किस रिपोर्ट के आधार पर यह फैसला किया है कि पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड का कचरा डंप करना सुरक्षित रहेगा. लिहाजा पूरे मामले को लेकर अब नागरिक उपभोक्ता मंच कोर्ट पहुंच गया है. नागरिक उपभोक्ता मंच ने शासन से मांग की है कि वह रिपोर्ट को सार्वजनिक करे कि किस तरह से पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड का कचरा डंप कर निस्तारण करना सुरक्षित रहेगा.


लोगों को समझा रहा प्रशासन
इधर, पीथमपुर के हालात काबू करने को लेकर प्रशासन मुस्तैद है. हर तरीके से आम नागरिकों में विश्वास दिलाने की कवायद की जा रही है. कलेक्टर ने कहा कि किसी अफवाह में न आयें. आपके हर सवाल शंका के लिए प्रशासन के अधिकारी जवाब देने को तैयार हैं. कचरे को लेकर अब कोई कार्रवाई आगे नही होंगी. कलेक्टर ने स्पष्ठ कहा कि अभी कोई प्रक्रिया कचरे को जलाने आगे नही बढ़ेगी. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी आश्वस्त कर दिया है. जनता की भावनाओं का ध्यान रखा जा रहा है.


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!