39 साल बाद MP के इस गांव में पहुंचा कोई बड़ा नेता, वजह- `वैक्सीन को लेकर फैल रहा भ्रम दूर करना है`
उन्होंने अपील की कि हर कोई वैक्सीन लगवाएं. क्योंकि इसी से हम कोरोना से जंग लड़ने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे.
नारायणपुर/हेमंत सचेतीः मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत देशभर में कोरोना की दूसरी लहर ने कहर बरपाया. वहीं अब कोरोना केस कम होते ही स्वास्थ्य विभाग का पूरा ध्यान वैक्सीनेशन पर आ गया. लेकिन कई इलाकों में वैक्सीन को लेकर भ्रम की स्थिति है. कई लोग अब भी वैक्सीन नहीं लगवा रहे हैं. ऐसा ही कुछ छत्तीसगढ़ के एक गांव में भी देखने को मिला. जिन्हें समझाने के लिए बीजेपी के पूर्व मंत्री वहां पहुंचे और लोगों को जागरूक किया. बताया गया है 1982 के बाद पहली बार कोई बड़ा नेता इस गांव में पहुंचा.
पूर्व मंत्री ने फैलाई जागरूकता
मामला नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके से सामने आया, यहां वैक्सीने को लेकर कई भ्रामक जानकारियां और अफवाह फैल रही हैं. लोग वैक्सीन लगवाने से डर रहे हैं. जिन्हें दूर करने के लिए राज्य के पूर्व मंत्री व बीजेपी प्रवक्ता केदार कश्यप कोहकामेटा पहुंचे. यहां ग्रामीणों के बीच बैठकर बातचीत करते हुए सभी को बताया कि वैक्सीन लगवाने से आपको कुछ भी नहीं होगा.
यह भी पढ़ेंः- MP में एशिया का सबसे लंबा टेस्टिंग ट्रैकः विदेश जाने की जरूरत नहीं, यहां 375KM/घंटे की रफ्तार से भी हो सकेगी टेस्टिंग
शत प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य
बीजेपी नेता ने ग्रामीणों से कहा कि यह उसी टीके की तरह है, जो हमें बचपन में लगा करता है. ठीक वैसे ही कोरोना से बचने के लिए पूरे देश में वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है. वायरस से बचने के लिए वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा, हम सभी को संकल्प लेना है कि कोहकामेटा के सभी लोग वैक्सीन लगवाएंगे. और जल्द ही इसे शत-प्रतिशत टीकाकरण करने वाला गांव बनाएंगे.
इसी दौरान राज्य के विपक्षी दल कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग पहले वैक्सीन नहीं लगवाने की बात किया करते थे, वे भी आज वैक्सीन लगवा रहे हैं.
1982 के बाद पहुंचा कोई बड़ा नेता
जानकारी मिली है कि नारायणपुर जिले स्थित कोहकामेटा में 1982 के बाद पहली बार कोई बड़ा नेता आया. यहां आखिरी बार कांग्रेस नेता संजय गांधी आए थे. तब से ही यहां कोई भी बड़ा जनप्रतिनिधि नहीं पहुंचा. वहीं मंगलवार को पूर्व बीजेपी मंत्री केदार कश्यप पहुंचे. वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करते हुए उन्होंने अपील की कि हर कोई वैक्सीन लगवाएं. क्योंकि इसी से हम कोरोना से जंग लड़ने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे.
यह भी पढ़ेंः- Weather Alert! उमस से परेशान छत्तीसगढ़ के लोग, आंधी चलने के साथ जल्द गिर सकती है बिजली
WATCH LIVE TV