Weather Alert! उमस से परेशान छत्तीसगढ़ के लोग, आंधी चलने के साथ जल्द गिर सकती है बिजली
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh931370

Weather Alert! उमस से परेशान छत्तीसगढ़ के लोग, आंधी चलने के साथ जल्द गिर सकती है बिजली

मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ घंटों में प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं कुछ स्थानों पर अंधड़ चलने और बिजली गिरने का भी अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है.

सांकेतिक तस्वीर

रायपुर: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदल रहा है. पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश होने के चलते तापमान में बढ़ोतरी आई है. पारा 2 से 3 डिग्री तक बढ़ा है. वहीं राजधानी रायपुर और उसके आसपास के इलाकों में लोग उमस से परेशान हैं.

मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ घंटों में प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं कुछ स्थानों पर अंधड़ चलने और बिजली गिरने का भी अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है.

MP में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, एक साथ इतने अधिकारियों के किए गए ट्रांसफर

मौसम विभाग का कहना है कि मध्य भारत के मैदानी इलाकों में नमी बढ़ने के कारण छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में गरज के साथ बारिश होने और लगातार बादल छाये रहने की संभावना है. हालांकि देश के कई हिस्सों में लोगों को मानसून का इंतजार करना पड़ रहा है, जिसमें राजधानी भी शामिल है. 

Watch LIVE TV-

 

Trending news