कर्ण मिश्रा/जबलपुर: मध्य प्रदेश में अनलॉक से जहां कुछ लोग खुश हैं तो वहीं कई व्यापारी नाखुश हैं. जबलपुर जिले में शहर के व्यापारियों ने अनलॉक के नियमों से नाराज होकर प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. सर्राफा इलाके में तमाम व्यापारियों ने प्रशासन के अधिकारियों को घेर लिया और अनलॉक गाइडलाइन पर सवाल खड़े कर दिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

व्यापारियों का कहना है कि शहर में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की गई है लेकिन प्रशासन ने सराफा और कपड़ा व्यापारियों को अभी भी प्रतिबंध के दायरे में रखा है. व्यापारियों ने कहा कि प्रशासन ने शहर के छोटे व्यापारियों, किराना व्यापारियों और बाकी मध्यम व्यापारियों को दुकानें खोलने की अनुमति दे दी है, लेकिन शहर के मुख्य बाजारों को बंद रखने का आदेश जारी किया है. जिसकी वजह से व्यापारियों को खासा नुकसान उठाना पड़ेगा.


ये भी पढ़ें-जल्द दूर होगी कोरोना वैक्सीन की किल्लत, जुलाई तक देश में बनेंगी 10-12 करोड़ डोज हर माह


प्रशासन ने किया भेदभाव: व्यापारी
व्यापारियों की मानें तो लॉकडाउन की वजह से पहले से ही वह लोग काफी घाटे में हैं. व्यापारियों का कहना है कि प्रशासन ने बाजारों को खोलने के लिए जो नियम बनाए गए उन्हें भेदभाव किया गया है.क्योंकि जब आप बाकी दुकानों को खोलने की अनुमति दे रहे हैं तो फिर सराफा और कपड़ा व्यापारियों को दुकान खोलने की अनुमति क्यों नहीं दे रहे हैं. 


ये भी पढ़ें-राहतः अनलॉक होते ही मजदूरों के चेहरे पर दिखी खुशी, कही यह बड़ी बात


व्यापारियों के प्रदर्शन में कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना भी प्रशासन का विरोध करने पहुंच गए. विधायक का कहना है कि जब जबलपुर शहर में संक्रमण की रफ्तार कम हो गई है तो प्रशासन को सभी दुकानें खोलने की अनुमति देना चाहिए. बहरहाल प्रशासन ने व्यापारियों की नाराजगी को जल्द दूर करने का आश्वासन दिया है. हालांकि प्रशासन ने कहा है कि शहर के हालातों को देखते हुए आने वाले समय में बाकी इलाकों को भी खोलने की अनुमति दे दी जाएगी.


Watch LIVE TV-