भोपाल: इंदौर में हनी ट्रैप की आरोपी श्वेता जैन के साथ जेलर का फोटो वायरल होने के बाद बड़ी कार्रवाई की गई है. राज्य सरकार ने आरोपी लड़की से अकेले में बात करने पर इंदौर उप जेल अधीक्षक केके कुलश्रेष्ठ को हटा दिया है. इसी के साथ महू जेल में पदस्थ सहायक जेल अधीक्षक मनोज चौरसिया को भी हटाया गया है. प्रारम्भिक जांच में सामने आया है कि कुलश्रेष्ठ और चौरसिया का आपसी विवाद था, इसी के चलते जेल के अंदर से वीडियो और फोटो सोशल मीडिया में वायरल हुए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि बुधवार को जिला जेल के जेलर केके कुलश्रेष्ठ और आरोपी श्वेता विजय जैन के बीच हो रही बातचीत के दो फोटो वायरल कर दिया गया था. जो फोटो वायरल किया गया है, वह महिला कैदी वॉर्ड के बाहर का है. जिसमें कुलश्रेष्ठ कुर्सी पर बैठे हैं और श्वेता खड़ी होकर बात कर रही है. मामले में डीआईजी संजय पांडे ने जांच के आदेश दिए थे. 


ये भी पढ़ें : हनी ट्रैप की आरोपी श्वेता जैन और जेलर के बीच बातचीत की नहीं, फोटो खींचने वाले की हो रही तलाश


डीआईजी संजय पांडे ने सेंट्रल जेल सुपरिटेंडेंट राकेश भांगरे को 7 दिन में पूरे मामले की जांच कर जेल मुख्यालय को सौंपने के आदेश दिए थे. डीआईजी ने फोटो वायरल होने को साजिश बताया था और कहा था कि यह डिपार्टमेंट की आपसी खींचतान का मामला है. महिला वॉर्ड में जेलर बिना कर्मचारी के नहीं जाते हैं. 


WATCH LIVE TV: