जेल में कैदी की मौत! BJP नेताओं ने किया हंगामा, मृतक का भाई बोला- राजश्री-शराब देने के बाद भी मार डाला
लोदाम निवासी अनुराग सिंह (Anurag Singh Died in Jail) दो दिन पहले ही जेल भेजा गया, जिसकी मंगलवार को मौत हो गई. मृतक के बीजेपी नेताओं से गहरे संबंध थे, इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने जेल प्रबंधन पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया है.
संजीत यादव/जशपुरः छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जशपुर (Jashpur) जेल में विचाराधीन बंदी की मौत हो गई. खबर तेजी से फैली और ग्रामीणों समेत बीजेपी नेताओं ने जेल प्रबंधन पर हत्या का आरोप लगा दिया. बताया गया है लोदाम निवासी अनुराग सिंह (Anurag Singh Died in Jail) दो दिन पहले ही जेल भेजा गया, जिसकी मंगलवार को मौत हो गई. मृतक के बीजेपी नेताओं से गहरे संबंध थे, इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने जेल प्रबंधन पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया है.
BJP नेताओं से था नाता
अनुराग सिंह वरिष्ठ बीजेपी कार्यकर्ता के बेटे और राज परिवार के करीबी था. जिसे एक प्रकरण के चलते दो दिन पहले ही न्यायिक हिरासत में भेजा गया. मंगलवार सुबह अचानक उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. खबर के बाहर आते ही कई बीजेपी नेता, स्थानीय ग्रामीणों के साथ बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे और हंगामा करना शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ेंः- इंसानियत हुई शर्मसारः जान से मारने की धमकी देकर नेत्रहीन युवती से किया दुष्कर्म
शराब व राजश्री लेने के बाद भी मार दिया
मृतक के भाई अविनाश ने बताया कि सोमवार को उनकी भाभी यानी मृतक की पत्नी जेल में मिलने पहुंची थी. तब अनुराग ने बताया था कि उसे पीटा जा रहा, बचाने के लिए उसे जल्द ही जेल से बाहर निकाला जाए. जेल में किसी राजवाड़े नामक अधिकारी ने उनसे 5000 रुपए मांगे व एक अन्य कर्मचारी ने भी उनसे 700 रुपए मांगे. जो उन्होंने दे दिए.
जेल के कर्मचारियों को शराब की बोतल, राजश्री का पैकेट व पैसे भी दिए गए. प्रबंधन के अधिकारियों ने कहा था कि अब अनुराग को परेशानी नहीं होगी. लेकिन बावजूद इन सबके उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ेंः- IPS जीपी सिंह की दलील- CBI करे जांच, सरकार ने कहा- न मिले जांच और FIR में राहत
भाजपा कार्यकर्ताओं को किया जा रहा परेशान
बीजेपी नेता कृष्ण कुमार राय ने कहा कि षडयंत्र कर जानबूझकर बीजेपी नेताओं को परेशान किया जा रहा है. मृतक के साथ मारपीट हुई, इसकी न्यायिक जांच होनी चाहिए. परिजनों को मुआवजे के रूप में 25 लाख रुपए और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो बीजेपी द्वारा बड़ा आंदोलन किया जाएगा. बीजेपी नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने जेल प्रबंधन को हत्या के लिए दोषी बताया. मामले में दोषियों को सजा नहीं मिली तो बीजेपी प्रदर्शन करेगी.
वहीं जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे ने कहा कि घटना कि मजिस्ट्रियल जांच दे दिए हैं. जांच के बाद जो रिपोर्ट सामने आएगी, उसके बाद ही एक्शन लिया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः- MP के इस जिले में धड़ल्ले से चल रहा धर्मांतरण का खेल, 5000 देकर आदिवासियों को बना देते क्रिश्चयन
WATCH LIVE TV