IPS जीपी सिंह की दलील- CBI करे जांच, सरकार ने कहा- न मिले जांच और FIR में राहत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh946632

IPS जीपी सिंह की दलील- CBI करे जांच, सरकार ने कहा- न मिले जांच और FIR में राहत

आपको बता दें कि आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में करीब 15 ठिकानों पर छापेमारी के बाद राज्य सरकार की जांच एजेंसियां ईओडब्ल्यू (EOW) और एसीबी (ACB) ने आईपीएस जीपी सिंह (IPS GP Singh) के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.

IPS जीपी सिंह की दलील- CBI करे जांच, सरकार ने कहा- न मिले जांच और FIR में राहत

बिलासपुर: निलंबित आईपीएस अधिकारी गुरजिंदर पाल सिंह (GP Singh) की याचिका पर शासन की ओर से दलील देते हुए सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट केटीएस तुलसी (KTS Tulsi) ने उन्हें जांच और एफआईआर से राहत देने का विरोध किया है. जीपी सिंह ने वरिष्ठ अधिवक्ता किशोर भादुड़ी के जरिए हाई कोर्ट में याचिका दायर कर एसीबी व ईओडब्ल्यू के साथ ही राजद्रोह के आपराधिक प्रकरण को चुनौती दी है. पूरे मामले की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की है. इसके साथ ही राज्य शासन की कार्रवाई पर रोक लगाते हुए अंतरिम राहत देने गुहार लगाई है. मंगलवार को इस प्रकरण की सुनवाई जस्टिस एनके व्यास की एकलपीठ में हुई.

आपको बता दें कि आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में करीब 15 ठिकानों पर छापेमारी के बाद राज्य सरकार की जांच एजेंसियां ईओडब्ल्यू और एसीबी ने आईपीएस जीपी सिंह के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. घर पर छापेमारी के दौरान मिले कथित आपत्तिजनक दस्तावेजों के आधार पर कोतवाली पुलिस ने जीपी सिंह के विरुद्ध राजद्रोह का अपराध भी कायम किया है.

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव पर धोखाधड़ी का आरोप, प्रदेश सचिव ने ही दर्ज कराया 420 का मुकदमा

अपने वकील किशोर भादुड़ी व सब्यसाची भादुड़ी के जरिए जीपी सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है. सीपी सिंह ने अपने ऊपर लगाए गए राजद्रोह, एसीबी और ईओडब्ल्यू द्वारा की गई कार्रवाई पर रोक लगाने की भी मांग की है. उनका कहना है की राजनीतिक साजिश की वजह से उन्हें भूपेश सरकार ने फंसाया है.

Shocking! पति ने पार की क्रूरता की सारी हदें, पत्‍नी को जबरन पिलाया तेजाब

हालांकि सिंह की याचिका दायर होने के बाद राज्य सरकार की ओर से भी इस मामले में कैविएट दायर की गई थी. आज दोनों पक्षों के तर्कों को सुनने के बाद हाईकोर्ट के जस्टिस एनके व्यास की बेंच ने फैसला सुरक्षित रखा है. मामले की सुनवाई वर्चुअल कोर्ट में हुई.

WATCH LIVE TV

Trending news