नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में पिछले एक हफ्ते से चल रहे सियासी उठा पटक के बीच मंगलवार को कहानी में नया ट्विस्ट आ गया. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अमित शाह से मुलाकात के बाद पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और अपना इस्तीफा देते हुए, इसे ट्विटर पर शेयर कर दिया. जिसके बाद सिंधिया समर्थक कई विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बढ़ाई गई सिंधिया की सुरक्षा
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस्तीफा देने के बाद बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की और अपने घर रवाना हो गए. जहां उनकी सुरक्षा में पुलिस को तैनात कर दिया गया है. उनके आवास पर सुरक्षा बढ़ाते हुए दिल्ली पुलिस के दो कर्मी तैनात किए गए हैं.


पत्रकारों के सवाल पर सिंधिया का जवाब
बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर सिंधिया ने हल्के-फुल्के अंदाज में जवाब दिया. नड्डा से मुलाकात करने पहुंचे सिंधिया से जब रिपोर्टर ने बीजेपी में शामिल होने का सवाल पूछा तो उन्होंने जवाब में 'हैप्पी होली' कहा.


बैठकों का दौर जारी
उधर, दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. जिसमें पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. उधर भोपाल में भी कांग्रेसी विधायक जुटे हुए हैं.


22 विधायकों का इस्तीफा
बता दें कि अब तक सिंधिया समर्थक 22 विधायक अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को सौंप चुके हैं. जिसमें से एक विधायक बिसाहूलाल साहू बीजेपी में भी शामिल हो चुके हैं.


लाइव देखें मध्य प्रदेश की सियासत से जुड़ी हर खबर: