Delhi News: MCD की कार पार्किंग में 20 साल के युवक की करंट लगने से हुई मौत, फ्लोर पर भरा हुआ था पानी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2225687

Delhi News: MCD की कार पार्किंग में 20 साल के युवक की करंट लगने से हुई मौत, फ्लोर पर भरा हुआ था पानी

Delhi News: दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में स्थित एमसीडी पार्किंग में एक 20 साल के युवक की करंट लगने से मौत हो गई. पार्किंग के तीसरे फ्लोर पर पानी भरा हुआ था. पानी को निकालने के युवक मोटर चलाने के लिए पहुंचा था, जहां वो करंट की चपेट में आ गया और मौके पर उसकी मौत हो गई.

Delhi News: MCD की कार पार्किंग में 20 साल के युवक की करंट लगने से हुई मौत, फ्लोर पर भरा हुआ था पानी

Delhi News: साउथ ईस्ट दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित एमसीडी पार्किंग में शनिवार दोपहर 3 बजे करीब एक 20 वर्षीय युवक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. वही मृतक की पहचान 20 वर्षीय कार्तिक चपराना के रूप में हुई है इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित एमडी कार पार्किंग की जहां शनिवार दोपहर 3 के करीब एक युवक की करंट के चपेट में आने से मौत हो गई. दरअसल, पूरा मामला एमसीडी कार पार्किंग के बेसमेंट के अंदर बने तीसरी फ्लोर का है. जहां तीसरे फ्लोर पर पानी भरा हुआ है और पानी निकालने के लिए 20 वर्षीय मृतक कार्तिक चपराना मोटर चालू करने गया था.

ये भी पढ़ेंः Gurcharan Singh Kidnapped: फोन बंद, ATM से निकाले 7 हजार; रोशन सोढ़ी की गुमशुदगी दिल्ली पुलिस के लिए बनी पहेली

इसी दौरान उसे करंट ने अपने चपेट में ले लिया, उसकी आवाज सुनकर पार्किंग के कर्मचारी दौड़ कर पहुंचे और उसे पानी से खींचकर बाहर लाए. आनन फानन में  उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई थी. वही इस पूरी घटना कि सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पुरे मामले कि जानकारी लेने के बाद कानूनी कार्यवाही में जुट गई है.

पार्किंग के बेसमेंट में कार्य कर रहे मृतक के साथी ने बताया कि मृतक कार्तिक बेसमेंट में भरे पानी को निकालने के लिए मोटर चालू करने गया था. तभी उसे करंट ने अपनी चपेट में ले लिया, जिसके बाद हम उसे बेसमेंट से निकालकर अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

(इनपुटः हरि किशोर शाह)