भोपाल: ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस से छोड़ने से जहां पार्टी में बवाल मचा गया. कांग्रेस के नेताओं ने उन पर कई आरोप लगाए. वहीं सिंधिया के परिवार के लोगों ने उनके इस फैसले का स्वागत किया है. सिंधिया के इस्तीफे के बाद मध्य प्रदेश सियासत पूरी तरह से पलट गई है. एक-एक करके सिंधिया के समर्थक 22 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है. सिंधिया के इस फैसले पर उनकी बुआ और बेटे ने बधाई दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज्योतिरादित्य सिंधिया की बुआ यशोधरा सिंधिया ने कहा, ''मैं बहुत खुश हूं और उन्हें बधाई देती हूं. यह 'घर वापसी' है. माधवराव सिंधिया ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत जनसंघ से की थी. कांग्रेस में ज्योतिरादित्य की उपेक्षा की जा रही थी.''


LIVE: कांग्रेस के एक और विधायक ने दिया इस्तीफा, अब तक 22 MLA ने तोड़ा पार्टी से नाता



 


वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमान ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ''मुझे अपने पिता पर गर्व है कि उन्होंने अपने लिए स्टैंड लिया. एक विरासत छोड़ने के लिए हिम्मत की जरूरत होती है. इतिहास खुद बताता है कि मेरा परिवार कभी सत्ता का भूखा नहीं रहा. वादे के मुताबिक हम भारत और मध्यप्रदेश में प्रभावी बदलाव लाएंगे.''