इस सप्ताह मिलेगा माता रानी का आशीर्वाद, इन राशियों का चमकेगा भाग्य, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल
Weekly Horoscope 30 Sep to 6 Oct 2024: 30 सितंबर से नया सप्ताह शुरू रहा है. इसी सप्ताह पितृ पक्ष समाप्त होगा. साथ ही पालकी पर सवार होकर माता रानी भी आ रही हैं. यानी शारदीय नवरात्रि शुरू हो रही है. ऐसे में ये सप्ताह कई मायनों में बेहद खास रहने वाला है. एस्ट्रोलॉजर डॉ.रुचिका अरोड़ा से जानिए मेष से लेकर मीन तक सभी 12 राशियों के लिए ये सप्ताह कैसा रहेगा.
मेष
मेष राशि के जातकों के लिए ये सप्ताह शुभ और फलदायी रहने वाला है. आपको परिवार का सहयोग मिलेगा. कारोबारियों को खास लाभ होगा. नौकरीपेशा लोगों के काम की तारीफ होगी. प्रेम संबंध मजबूत होंगे. लव पार्टनर के साथ नजदीकियां बढ़ेंगीं.
वृष
वृष राशि के जातकों के लिए ये सप्ताह बीते हफ्ते की तुलना में काफी अच्छा रहने वाला है. स्वजनों के साथ समय बिताने के नए अवसर प्राप्त होंगे. आपको इस सप्ताह सूझबूझ और धैर्य के साथ काम करने की आवश्यकता है. घर-परिवार में मांगलिक कार्य संपन्न हो सकते हैं.
मिथुन
मिथुन राशि के लोगों के लिए ये सप्ताह सौभाग्य लेकर आ रहा है. आपको कोई शुभ समाचार मिल सकता है. नौकरीपेशा लोगों की मेहनत और कोशिश की तारीफ होगी. पारिवारिक जीवन में सुख और शांति बनी रहेगी. अपने का प्यार और स्नेह मिलेगा.
कर्क
कर्क राशि के जातकों को इस सप्ताह थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. नौकरीपेशा लोग अपने प्रतिद्वंद्वी से सतर्क रहें. व्यापारियों को काम पर ध्यान देने की जरूरत है. लव पार्टनर की भावनाएं आहत करने की भूल न करें.
सिंह
सिंह राशि के जातकों के लिए ये सप्ताह बहुत शुभ है. कार्यक्षेत्र में अनुकूलता बनी रहेगी. सत्ता-सरकार से जुड़े मामलों में राहत मिलने की संभावना है. परिजनों एवं मित्रों से अपेक्षित सहयोग प्राप्त होगा. सेहत की दृष्टि से यह सप्ताह सामान्य रहने वाला है.
कन्या
कन्या राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह अच्छा रहने वाला है. किसी यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है. कार्यक्षेत्र में उन्नति मिलेगी. इस सप्ताह आलस्य आपको परेशान कर सकता है. धन के लेनदेन में विशेष सावधानी रखें. पार्टनर के साथ अच्छा समय बीतेगा.
तुला
तुला राशि के लोगों के लिए ये सप्ताह फलदायी रहने वाला है. आपको सम्मानित किया जा सकता है. नौकरीपेशा लोगों के लिए अतिरिक्त आय के नए स्रोत बनेंगे. जीवनसाथी के साथ तीर्थ यात्रा पर जाने का सौभाग्य प्राप्त होगा. परिवार में प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा.
वृश्चिक
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए ये सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है. आपको मानसिक तनाव हो सकता है. करियर-कारोबार की दृष्टि से यह सप्ताह थोड़ा उतार-चढ़ाव लिए रहने वाला है. परीक्षा-प्रतियोगिता के छात्रों को मनचाही सफलता के लिए कठिन परिश्रम और प्रयास करने होंगे.
धनु
धनु राशि के लोगों के लिए ये सप्ताह प्रगति लेकर आ रहा है. आपके अधूरे कार्य पूरे होंगे. पूरे सप्ताह सकारात्मकता बनी रहेगी. नौकरीपेशा लोगों को बडे़ प्रोजेक्ट में सफलता मिलेगी. कामकाजी महिलाओं के लिए यह सप्ताह अत्यंत शुभ रहने वाला हैं.
मकर
मकर राशि के जातकों के लिए ये सप्ताह फलदायक रहने वाला है. नौकरीपेशा लोगों को शुभ समाचार की प्राप्ति संभव है. विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए रिश्ते आएंगे. प्रेम संबंध एवं पारिवारिक मामलों के लिए यह सप्ताह शुभ रहने वाला है.
कुंभ
कुंभ राशि के जातकों के लिए ये सप्ताह अच्छा रहेगा. घर-परिवार में मांगलिक कार्य होंगे. नौकरीपेशा लोगों की अतिरिक्त आय के स्रोत बनेंगे. नौकरीपेशा लोग कार्यक्षेत्र में अधिकारी वर्ग के साथ किसी भी प्रकार की बहस में न उलझें. प्रेम-संबंध में प्रगाढ़ता आएगी.
मीन
मीन राशि के जातकों के लिए ये सप्ताह फलदायक रहने वाला है. अपनी सेहत का ध्यान रखें. कार्यक्षेत्र का माहौल थोड़ा तनावपूर्ण रह सकता है. नौकरीपेशा लोगों को सीनियर के साथ तालमेल बिठाते हुए अपने काम करना होगा. संतान पक्ष की उन्नति को लेकर मन थोड़ा चिंतित रहेगा.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले धार्मिक क्षेत्र के जानकार की सलाह जरूर लें.