Beed News: महाराष्ट्र के बीड थाने में अतिरिक्त चारपाई मंगाने के उद्देश्य पर विपक्ष ने सवाल उठाए हैं. इसके बाद इस मुद्दे पर खुद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने सफाई दी है और खुलासा अचानक चारपाई मंगाने की वजह भी बताई है.
Trending Photos
Beed Cots Politics: महाराष्ट्र में चारपाई को लेकर राजनीति गरमा गई है और विपक्ष ने बीड थाने में अतिरिक्त चारपाई मंगाने के उद्देश्य पर सवाल उठाए हैं. इसके बाद इस मुद्दे पर खुद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने सफाई दी है और खुलासा अचानक चारपाई मंगाने की वजह भी बताई है. बता दें कि बीड थाने में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या से जुड़े जबरन वसूली के मामले में आरोपी वाल्मिक कराड बंद है और विपक्ष का आरोप है कि कराड राज्य सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी हैं, जिनके लिए ये चारपाई मंगाई गई थीं.
बीड थाने में अचानक चारपाई क्यों मंगवाई गईं?
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने बीड पुलिस थाने में अतिरिक्त चारपाई मंगाने के उद्देश्य पर सवाल उठाने के लिए विपक्ष की गुरुवार को आलोचना की. फडणवीस ने पुणे में संवाददाताओं से कहा, 'चारपाई वहां तैनात अतिरिक्त पुलिसकर्मियों के लिए थीं.' जब उनसे विपक्ष के एक नेता के इस दावे के बारे में पूछा गया कि चारपाई राज्य सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी कराड के लिए लाई गई थीं, तो उन्होंने कहा, 'क्या वे (पुलिसकर्मी) फर्श पर सोएंगे.'
14 दिन की पुलिस हिरासत में कराड
पुणे में मंगलवार को अपराध जांच विभाग (CID) मुख्यालय के समक्ष आत्मसमर्पण करने के बाद वाल्मिक कराड को बीड जिले की केज अदालत में लाया गया था. अदालत ने पिछले 9 दिसंबर को संतोष देशमुख की हत्या से जुड़े दो करोड़ रुपये की कथित जबरन वसूली के मामले में कराड को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा था. पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ये चारपाई ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के लिए थीं.
विपक्ष का क्या है आरोप?
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (SP) के विधायक रोहित पवार ने कहा, 'अचानक चारपाई क्यों मंगवाई गईं? अगर पुलिस कर्मियों के लिए नई चारपाई मंगवाई गई हैं तो राज्यभर के सभी थानों में कर्मियों के लिए भी इसी तरह की तत्परता दिखाई जानी चाहिए. इस बात पर विचार किया जाना चाहिए कि क्या गद्दे, तकिए, पंखे और एसी भी लगाए जा सकते हैं.' कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवार ने आश्चर्य जताया कि क्या बीड थाने में ‘लाडली आरोपी योजना’ के तहत चारपाई मंगवाई गई थीं.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी भाषा)