Vivah Panchami 2024 Date: मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी के दिन भगवान राम का विवाह माता सीता से हुआ था. इसलिए हिंदू धर्म में इस तिथि का विशेष महत्व है. इस दिन लोग जनकनंनदी माता सीता और कौशल्या नंदन राम की विशेष पूजा अर्चना करते हैं. आइए जानते हैं इस साल विवाह पंचमी को लेकर विद्धानों में मतभेद की स्थिति बनी हुई है. कुछ लोगों का मानना है कि विवाह पंचमी 5 दिसंबर को है तो कुछ का 06 दिसंबर को. ऐसे में आइए जानते हैं कब है विवाह पंचमी की सही तिथि और इस दिन कब है पूजा का शुभ मुहूर्त?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कब है विवाह पंचमी? (Vivah Panchami 2024 Date)
वैदिक ज्योतिष पंचांग के अनुसार मार्गशीर्ष माह के पंचमी तिथि की शुरुआत 5 दिसंबर, 2024 12 बजकर 49 मिनट पर होगी. इस तिथि का समापन अगले दिन  6 दिसंबर को 12 बजकर 7 मिनट पर होगा. हिंदू धर्म की मान्यतानुसार उदयातिथि सर्वमान्य होती है. इसलिए इस साल विवाह पंचमी 06 दिसंबर को मनाई जाएगी. 


विवाह पंचमी पूजा शुभ मुहूर्त
उस दिन सुबह 06 बजकर 57 मिनट से 08 बजकर 33 मिनट तक पूजा का शुभ मुहूर्त है, क्योंकि  यह समय अमृत काल का समय है. इस शुभ समय में जो लोग भगवान राम और माता सीता की विधि विधान से पूजा करेंगे, उनको पुण्यकारी फल की प्राप्ति होगी.


विवाह पंचमी के दिन करें ये उपाय
विवाह पंचमी के दिन भगवान राम और माता सीता शादी के बंधन में बंधे थे. ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान राम और माता सीता की विधि विधान से पूजा करने से सभी परेशानियां दूर होती है.  इस दिन जानकी मंगल का पाठ करने से वैवाहिक जीवन में आ रही परेशानियां दूर होती हैं. ऐसी मान्यता है कि इस दिन श्रीराम और माता सीता की पूजा करने से सुख-सौभाग्य में बढ़ोतरी होती है.


विवाह पंचमी के दिन अबूझ मुहूर्त
विवाह पंचमी के दिन अबूझ मुहूर्त होता है. यानी इस दिन किसी भी कार्य को करने के लिए शुभ मुहूर्त देखने की आवश्यकता नहीं होती है. इस दिन मुंडन, जनेऊ, शादी-विवाह इत्यादि करना अत्यंत शुभ माना जाता है. इसके अलावा आप इस दिन नई चीजें जैसे  वाहन, जमीन, आभूषण इत्यादि की खरीदारी भी कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें- Kharmas 2024: खरमास में क्यों नहीं करते कोई नया कार्य? जानिए मलमास के जरुरी नियम


(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)