BJP की फिल्मी सियासत, शिवराज बने `नायक`, तो कमलनाथ को बताया `खलनायक`
मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग जारी है. कभी नेता अर्जुन और शकुनि मामा को बीच में लाते हैं.
प्रमोद/भोपाल: मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग जारी है. कभी नेता अर्जुन और शकुनि मामा को बीच में लाते हैं. तो कभी साधु, संतों की एंट्री करते हैं. अब प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल नायक और खलनायक को उपचुनाव के रण में घसीट लाए हैं.
कृषि मंत्री कमल पटेल ने शिवराज सिंह चौहान को असली हीरो बताया है, तो वहीं कमलनाथ को विलेन,खलनायक करार दिया है. साथ ही ये सलाह भी दी है कि उन्हें मुंबई जाकर खलनायक का रोल करना चाहिए. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान ओरिजनल हीरो हैं,ये सभी पर्दे के हीरो हैं,कमलनाथ प्रदेश के लिए कंलक हैं.उन्होंने तो हमेशा प्रदेश के लिए विलेन का काम किया है.
ये भी पढ़ें: चुनावी महाभारत: कांग्रेस ने तय किए किरदार, कमलनाथ ने लिया ‘कृष्ण’ का अवतार, ‘शकुनि’ बने शिवराज
आपको बता दें कि फिल्मी सियासी से पहले कांग्रेस ने चुनावी महाभारत शुरू की थी. जिसमें कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कमलनाथ को कृष्ण बताया था. उन्होंने कहा था कि k फ़ॉर कमलनाथ, K फ़ॉर कृष्ण. इतना ही नहीं महाभारत का उदाहरण देते हुए पीसी शर्मा ने मुख्यमंत्री को सकुनी मामा तक बता दिया. वहीं कांग्रेस के इस वार पर बीजेपी ने भी पलटवार किया था. सत्तारूढ़ पार्टी के प्रवक्ता रजनीश ने कहा कि क से कुशासन,क से काइयांपन, क से कांग्रेस, क से कोरोना...जनता सब जानती है कौन हितैषी है.
WATCH LIVE TV: