चुनावी महाभारत: कांग्रेस ने तय किए किरदार, कमलनाथ ने लिया ‘कृष्ण’ का अवतार, ‘शकुनि’ बने शिवराज
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh761664

चुनावी महाभारत: कांग्रेस ने तय किए किरदार, कमलनाथ ने लिया ‘कृष्ण’ का अवतार, ‘शकुनि’ बने शिवराज

मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा उपचुनाव की घड़ियां नजदीक आ रही हैं, वैसे-वैसे सियासी पारा गरमाता जा रहा है. नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर तेज हो गया है. यहां तक कि चुनावी रण के बीच में सियासी महाभारत भी शुरू हो गई है.

फाइल फोटो

भोपाल: मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा उपचुनाव की घड़ियां नजदीक आ रही हैं, वैसे-वैसे सियासी पारा गरमाता जा रहा है. नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर तेज हो गया है. यहां तक कि चुनावी रण के बीच में सियासी महाभारत भी शुरू हो गई है. कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे के किरदार तय करने में जुटे हैं. 

कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कमलनाथ को कृष्ण बताया है. उन्होंने कहा कि k फ़ॉर कमलनाथ, K फ़ॉर कृष्ण. इतना ही नहीं महाभारत का उदाहरण देते हुए पीसी शर्मा ने मुख्यमंत्री को सकुनी मामा तक बता दिया. 

वहीं कांग्रेस के इस वार पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है. सत्तारूढ़ पार्टी के प्रवक्ता रजनीश ने कहा कि क से कुशासन,क से काइयांपन, क से कांग्रेस, क से कोरोना...जनता सब जानती है कौन हितेषी है.

ये भी पढ़ें: MP उपचुनावः किसके खिलाफ कौन लड़ेगा, देखिए BJP-कांग्रेस और BSP की पूरी लिस्ट

आपको बता दें कि  मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए मतदान तीन नवंबर को होगा.  चुनाव की अधिसूचना नौ अक्टूबर को जारी की जाएगी. इसके साथ ही नामांकन का सिलसिला शुरू हो जाएगा. नामांकन की अंतिम तारीख 16 अक्टूबर रखी गई है.  19 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे.  मतगणना 10 नवंबर को होगी. 

चुनाव आयोग के मुताबिक एक जनवरी 2020 की मतदाता सूची के आधार पर चुनाव कराए जाएंगे. मतदाताओं को आधार कार्ड, मनरेगा का जॉब कार्ड, पैन कार्ड, बैंक या पोस्ट ऑफिस की पासबुक, हेल्थ इंश्योरेंस के स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट सहित अन्य दस्तावेजों के आधार पर मतदान करने की अनुमति होगी.  चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता भी लागू हो गई है. 

WATCH LIVE TV: 

Trending news