प्रमोद शर्मा/भोपालः मध्य प्रदेश में जब कमलनाथ सरकार सत्ता पर काबिज थी तो उन्होंने किसान कर्ज माफी योजना की शुरुआत की थी. इस योजना को तत्कालीन सरकार की ड्रीम योजना बताया गया था. हालांकि कमलनाथ के बाद जब शिवराज सरकार सत्ता पर काबिज हुई तो सरकार ने किसान कर्ज माफी योजना को सबसे ज्यादा कोसा. हैरानी की बात ये है कि किसान कर्ज माफी योजना को जमकर कोसने के बावजूद कृषि विभाग की वेबसाइट पर अभी तक उस योजना का प्रचार हो रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कृषि विभाग की वेबसाइट पर मौजूद 'किसान कर्ज माफी योजना'
बता दें कि कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर किसान कर्ज माफी योजना टॉप पर दिखाई दे रही है, जबकि कमलनाथ सरकार को सत्ता से गए कई माह का वक्त बीत चुका है. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि जब कृषि मंत्री साफ कर चुके हैं कि उनकी सरकार किसानों के कर्ज माफ नहीं करेगी तो वेबसाइट पर किसान कर्ज माफी का प्रचार क्यों हो रहा है?


भिंड में बन रहा डकैतों का म्यूजियम, पुलिसकर्मियों के बलिदान की दास्तान भी बताएंगे


कांग्रेस ने कसा तंज
वहीं कांग्रेस पार्टी ने इस मुद्दे पर शिवराज सरकार पर तंज कसा है. कांग्रेस का कहना है कि जब सरकार कर्ज माफी नहीं कर रही है तो किसान कर्ज माफी की योजना कृषि विभाग की वेबसाइट पर क्या कर रही है? कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि यह हमारी योजनाओं को लेकर वाहवाही लूटना चाहते हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि वेबसाइट के जरिये किसानों को भ्रमित किया जा रहा है.


गुप्ता के अनुसार, भाजपा ने किसानों के लिए कुछ किया नहीं तो कमलनाथ सरकार के समय की योजनाओं को पोर्टल पर दिखा रही है. भाजपा सरकार की सभी योजनाएं भावन्तर जैसी फ्लॉप रही है.


दलित की बारात रोक रहे थे दबंग, विरोध पर बरसाए पत्थर, 2 घायल


कांग्रेस ने मांग की कि किसानों की कर्ज माफी की जाए. किसानों को फायदा मिले.


कृषि मंत्री बोले- ये लापरवाही
इस मुद्दे पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि किसान कर्ज माफी के नाम पर कांग्रेस ने किसानों को भ्रमित किया है. किसानों के साथ छलावा किया है. कृषि विभाग की अधिकृत वेबसाइट पर जय किसान फसल ऋण माफी योजना का शो होना अधिकारियों की लापरवाही है, जिसे ठीक कर लिया जाएगा. 


WATCH LIVE TV